Lok Sabha Election Exit Poll 2024 LIVE Update: महाराष्ट्र और बंगाल में NDA को बढ़त, जम्मू-कश्मीर और राजस्थान में इंडिया गठबंधन का दबदबा
exit poll result: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए एग्जिट पोल के आंकड़ें सामने आ गए हैं. कई सर्वे के मुताबिक, देशभर में NDA को बढ़त मिलने की उम्मीद जताई गई है.
Exit Poll Lok Sabha 2024: 417 सीटों के एग्जिट पोल के आंकड़ें क्या कह रहे हैं? NDA आगे
Exit Poll Results: देशभर की 417 लोकसभा सीटों के लिए एग्जिट पोल के आंकड़ें सामने आ गए हैं. एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार, इनमें से 259 से 292 सीटों पर NDA गठबंधन को जीत मिल सकती है. वहीं, INDIA गठबंधन के लिए 122 से 156 सीटों का अनुमान लगाया गया है. इसके अलावा 6 से 20 सीटों पर अन्य दलों को जीत मिल सकती है
Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री मोदी ने चुनाव की समाप्ति के बाद मतदाताओं को दिया धन्यवाद
India Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री मोदी ने चुनाव की समाप्ति के बाद मतदाताओं का धन्यवाद करते हुए एक ट्वीट किया है. उन्होंने कहा है,
“भारत ने वोट कर दिया है. उन सभी का शुक्रिया जिन्होंने मताधिकार का प्रयोग किया. मैं भारत की नारी शक्ति और युवा शक्ति की विशेष रूप से प्रसंशा करता हूं. चुनाव में उनकी मजबूत उपस्थित काफी उत्साहवर्धक है.”
उन्होंने INDIA गठबंधन पर हमला बोला. कहा कि INDIA गठबंधन लोगों से जुड़ने में असमर्थ रहा.
Election Exit Poll Updates: 241 लोकसभा सीटों के लिए एग्जिट पोल का डेटा आया, कौन आगे?
Lok Sabha Election Exit Poll: लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग समाप्त होने के बाद एग्जिट पोल के आंकड़ें सामने आ गए हैं. एक्सिस माय इंडिया ने अब तक 241 सीटों का डेटा जारी किया है. इनमें से 152-169 सीटों पर NDA जीत सकती है. वहीं INDIA गठबंधन के लिए 71 से 87 सीटों का अनुमान लगाया गया है. इसके अलावा 0 से 2 सीटों पर अन्य दलों को जीत मिल सकती है.
Exit Poll Lok Sabha 2024 Live: एग्जिट पोल में एनडीए की बढ़त जारी, राजस्थान-तमिलनाडु में इंडिया गठबंधन को बढ़त
Election Exit Poll: देशभर की 232 लोकसभा सीटों के लिए एग्जिट पोल का डेटा सामने आ गया है. एक्सिस माय इंडिया के सर्वे के अनुसार, 323 में से 145 से 161 सीटों पर जीत मिल सकती है तो वहीं INDIA गठबंधन को 70 से 85 सीटें मिल सकती हैं. इसके अलावा अन्य दलों को 0 से 2 सीटों पर जीत मिलने की उम्मीद है.
Exit Poll Lok Sabha 2024: 152 सीटों के लिए एग्जिट पोल का डेटा आया सामने, NDA और INDIA गठबंधन में कौन आगे?
2024 Election Exit Poll: देशभर की लोकसभा सीटों के लिए एग्जिट पोल के अनुमान सामने आ रहे हैं. एक्सिस माय इंडिया ने अब तक 152 सीटों का डेटा रिलीज किया है. इसके मुताबिक, 152 में से 74 से 76 सीटों पर NDA गठबंधन को, 65 से 78 सीटों पर INDIA गठबंधन को और 0 से 2 सीटों पर अन्य दलों को जीत मिल सकती है.
Exit Poll Results: अखिलेश यादव का ट्वीट, "मंगल के दिन मंगल होगा"
Election 2024 Exit Poll: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने एक ट्वीट किया है. जिसमें वो मंगल के दिन मंगल होने की बात कर रहे हैं. दरअसल मंगलवार के दिन ही लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Chunav 2024) का परिणाम आ रहा है. इसमें वो INDIA गठबंधन के जीतने की बात कर रहे हैं.
Exit Poll 2024 Lok Sabha Election: वोटिंग समाप्त होने पर चुनाव आयोग ने सभी को शुक्रिया कहा
Lok Sabha Election Exit Poll: 7वें चरण के चुनाव की समाप्ति के साथ ही चुनाव आयोग ने सभी हितधारकों का शुक्रिया अदा किया है. आयोग ने मतदाताओं, चुनाव कर्मचारियों, सुरक्षा कर्मचारियों, मीडिया और राजनीतिक दलों का धन्यवाद किया है.
Exit Poll Result: "INDIA गठबंधन को 295 से अधिक सीटें.." मल्लिकार्जुन खड़गे का दावा
Lok Sabha Election Exit Poll: मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) के घर INDIA गठबंधन की बैठक समाप्त हो गई है. इस बैठक के बाद उन्होंने दावा किया है कि INDIA गठबंधन को 295 से अधिक सीटें आएंगी.
Lok Sabha Election 7th Phase Voting: शाम 5 बजे तक 58.3 प्रतिशत वोटिंग, पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा मतदान
Lok Sabha Chunav Last Phase Voting Percentage: देशभर में अंतिम चरण की वोटिंग कुछ ही देर में समाप्त हो जाएगी. शाम के 5 बजे तक देश भर में 58.3 प्रतिशत वोटिंग हुई है. सबसे ज्यादा वोटिंग पश्चिम बंगाल में हुई है. यहां वोटर टर्नआउट 69.89 प्रतिशत का रहा है.
इसके अलावा बिहार में 48.86%, चंडीगढ़ में 62.80%, हिमाचल प्रदेश में 66.56%, पंजाब में 55.20%, झारखंड में 67.95%, ओडिशा में 62.46% और उत्तर प्रदेश में 54.00% वोटिंग हुई है.
Lok Sabha Election News: राहुल गांधी को बेंगलुरु की अदालत में पेश होने का आदेश
कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भाजपा नेता द्वारा दायर मानहानि मामले में 7 जून को बेंगलुरु की अदालत में पेश होने को कहा गया है.