The Lallantop
Advertisement

शिवसेना के खिलाफ खड़े थे शिवाजी महाराज के वंशज, हारे या जीते?

पिछली बार तो अपनी सीट बचा ले गए थे.

Advertisement
Img The Lallantop
उदयनराजे छत्रपति शिवाजी महाराज की तेरहवीं पीढ़ी से हैं.
pic
मुबारक
24 मई 2019 (Updated: 24 मई 2019, 08:50 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
सीट का नाम: सातारा प्रमुख कैंडिडेट्स: उदयनराजे भोसले (एनसीपी), नरेंद्र पाटिल (शिवसेना) नतीजा: उदयनराजे 1,26,518 वोटों से जीत गए.satara2014 का रिज़ल्ट: एनसीपी के उदयनराजे भोसले ने निर्दलीय पुरुषोत्तम जाधव को 3,66,594 के बड़े मार्जिन से हराया. 2009 का रिज़ल्ट: एनसीपी के उदयनराजे भोसले ने पुरुषोत्तम जाधव को ही 2,97,515 वोटों से हराया था. उदयनराजे भोसले इस सीट से लगातार दो बार सांसद रहे हैं. कभी महाराष्ट्र की सेना-भाजपा सरकार में वो रेवेन्यु मिनिस्टर भी रह चुके हैं. बाद में उन्होंने शरद पवार का दामन थाम लिया. उदयनराजे छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज हैं. तेरहवीं पीढ़ी से आते हैं. और शायद इसी वजह से इलाके की जनता के मन में उनके लिए सॉफ्ट कॉर्नर है. 2014 में एनसीपी ने जो चार सीटें जीती थीं उनमें से एक उदयनराजे की भी थी. उन्होंने निर्दलीय पुरुषोत्तम जाधव को लगभग पौने चार लाख वोटों के अंतर से हराया था. जाधव इससे पहले भी इसी सीट पर उदयनराजे से हार चुके हैं. तब वो शिवसेना के टिकट पर लड़े थे. इस बार उनके सामने शिवसेना के नरेंद्र पाटिल थे. एनसीपी अपनी इस एक सीट को तो कन्फर्म मानकर चल रही थी. जाते-जाते महाराष्ट्र का एक दिलचस्प वीडियो देख जाइए, जहां 6 मोदी समर्थकों के बीच एक लड़का फंस गया था.

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement