अब 20 नवंबर को होंगे यूपी, पंजाब और केरल के उपचुनाव, त्योहारों के चलते चुनाव आयोग का फैसला
By Polls Date 2024: त्योहारों पर कम वोटिंग की आशंका को देखते हुए Election commission ने उत्तर प्रदेश, केरल और पंजाब की 14 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव की तारीख आगे बढ़ा दी है. इन सीटों पर पहले 13 नवंबर को वोटिंग होनी थी. लेकिन अब चुनाव की तारीख 20 नवंबर कर दी गई है.
उत्तर प्रदेश, केरल और पंजाब में होने वाले उपचुनावों (By poll) की तारीख आगे बढ़ा दी गई है. इन राज्यों में 13 नवंबर को चुनाव होने थे. लेकिन अब चुनाव की तारीख बढ़ाकर 20 नवंबर कर दी गई है. इन राज्यों में मनाए जाने वाले अलग-अलग त्योहारों को देखते हुए चुनाव आयोग (Election commission) ने ये फैसला किया है. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग वोटिंग प्रकिया में भाग ले सकें.
चुनाव आयोग ने इन तीन राज्यों की 14 विधानसभा सीटों के लिए होने वाली वोटिंग की तारीखों में बदलाव किया है. इनमें केरल की एक , पंजाब की 4 और उत्तर प्रदेश की 9 सीटें शामिल हैं. इन सीटों के लिए वोटों की गिनती 23 नवंबर को ही होगी. मतगणना की तारीखों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. 15 नवंबर को उत्तर प्रदेश में कार्तिक पूर्णिमा और पंजाब में गुरुनानक देव का प्रकाश पर्व है. वहीं केरल में 13 से 15 नवंबर तक कलपाथि रास्थोलसेवम मनाया जाएगा. जिसके चलते इन राज्यों में उपचुनाव की तारीख आगे बढ़ाई गई है.
कार्तिक पूर्णिमा के चलते बीजेपी ने की थी मांगबीजेपी और राष्ट्रीय लोक दल ने चुनाव आयोग को एक ज्ञापन सौंपा था. और उपचुनाव की तारीखों में बदलाव की मांग की थी. बीजेपी और रालोद के प्रतिनिधिमंडल की ओर से कहा गया कि पश्चिम यूपी की मीरापुर, खैर और कुंदरकी के साथ 6 और सीटों पर चुनाव होने हैं. 15 अगस्त को कार्तिक पूर्णिमा का पर्व होने की वजह से तमाम श्रद्धालु दो तीन दिन पहले ही गंगा स्नान के लिए प्रयागराज, वाराणसी और हरिद्वार के लिए निकल जाते हैं. ऐसे में वे लोग अपने वोट डालने के अधिकार से वंचित रह जाएंगे.
अब 20 नवंबर को उत्तर प्रदेश की नौ सीटों के लिए उपचुनाव होंगे. जिनमें कानपुर की सीसामऊ, प्रयागराज की फूलपुर, मैनपुरी की करहल, मिर्जापुर की मझवां, अंबेडकरनगर की कटेहरी, गाजियाबाद सदर, अलीगढ़ की खैर, मुरादाबाद की कुंदरकी और मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट शामिल है. हाईकोर्ट में मुकदमा पेंडिंग होने के चलते चुनाव आयोग ने मिल्कीपुर में चुनाव की तारीख का एलान नहीं किया है.
यूपी की 9 सीटों पर 90 उम्मीदवार मैदान मेंउत्तर प्रदेश में 9 सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए नॉमिनेशन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. प्रत्याशियों के पर्चे भी जांचे जा चुके है. सभी 9 सीटों पर कुल 90 उम्मीदवार मैदान में हैं. वैसे तो मुख्य मुकाबला सपा और बीजेपी के बीच माना जा रहा है. लेकिन बसपा भी कई सीटों पर बीजेपी और सपा का समीकरण बिगाड़ सकती है.
पंजाब की 4 और केरल की 1 सीट पर उपचुनावपंजाब की 4 और केरल की 1 सीट पर अब 13 की जगह 20 नवंबर को चुनाव कराए जाएंगे. पंजाब में बरनाला, गिद्दरबाहा, डेरा बाबा नानक और चब्बेवाल विधानसभा सीट पर चुनाव होने हैं. वहीं केरल की पलक्कड़ विधानसभा सीट पर चुनाव होना है.
वीडियो: उपचुनाव से पहले UP क्यों पहुंचे Mohan Bhagwat?