The Lallantop
X
Advertisement

BJP ने क्या ताना मारा जो दिग्विजय सिंह ने जवाब में कह दिया, 'चलो अपनी जवानी दिखाता हूं'

मध्यप्रदेश की राजगढ़ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह 4 अप्रैल को नरसिंहगढ़ विधानसभा क्षेत्र में पदयात्रा पर निकले थे. इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों को अपनी पदयात्रा की वजह बताई.

Advertisement
digvijay singh padyatra
पदयात्रा पर निकले दिग्विजय सिंह (फोटो: आजतक)
pic
विकास दीक्षित
font-size
Small
Medium
Large
5 अप्रैल 2024 (Published: 19:25 IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मध्यप्रदेश की राजगढ़ लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में खड़े दिग्विजय सिंह ने BJP को 'अपनी जवानी दिखाने' की बात कही है. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह 4 अप्रैल को नरसिंहगढ़ विधानसभा क्षेत्र में पदयात्रा पर निकले थे. अपनी यात्रा के दौरान वो गुराडिया गांव पहुंचे. वहां उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत की. उन्होंने लोगों को अपनी पदयात्रा की वजह बताई. दिग्विजय सिंह ने कहा कि पदयात्रा की एक वजह लोगों से मुलाकात करना है और दूसरी वजह BJP को जवाब देना है.

आजतक से जुड़े विकास दीक्षित की रिपोर्ट के मुताबिक दिग्विजय सिंह ने कहा,

"जब मुझे ये चुनाव लड़ने के लिए कहा गया, तो मैंने ये तय किया कि हर विधानसभा में एक-एक यात्रा पैदल करूं, ताकि लोगों से मिल तो सकूं. और दूसरा कारण ये भी था कि BJP कह रही थी बूढ़े को टिकट दे दिया, तो मैंने कहा चलो जवानी दिखाता हूं."

ये भी पढ़ें- चुनाव जो जीते, कांग्रेस ने तो सरकार बनाने के लिए ये वादे कर दिए हैं

कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने जनता के बीच पहुंचकर सवाल किया कि BJP मोदी के नाम पर वोट मांग रही है. उन्होंने लोगों से सवाल किया,

"क्या स्थानीय समस्याओं को निपटाने के लिए मोदी को बताओगे या हमें बताओगे? किसानों-गरीबों की लड़ाई हम लड़ेंगे."

दिग्विजय सिंह के लिए उनके बेटे जयवर्द्धन सिंह और पोते सहस्त्रजय सिंह भी पदयात्रा कर रहे हैं. गांव-गांव जाकर दिग्विजय सिंह के लिए वोट मांग रहे हैं.  ग्रामीणों के बीच पहुंच रहे जयवर्द्धन सिंह कह रहे हैं,

“अब की बार राजा साहब चुनाव लड़ रहे हैं, ध्यान रखना.”

राजगढ़ से BJP ने मौजूदा सांसद रोडमल नागर को टिकट दिया है. रोडमल नागर ने 2014 में भी BJP की तरफ से लड़ते हुए इसी सीट से चुनाव जीता था. दिग्विजय सिंह भी राजगढ़ से दो बार 1984 में और 1991 में लोकसभा का चुनाव जीत चुके हैं. हालांकि, 1993 में उन्होंने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री पद के लिए लोकसभा से इस्तीफा दे दिया था.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस का कौन-कौन सा नेता छोड़ गया साथ? लेकिन उनके जाने से पार्टी को नुकसान होगा? 

वीडियो: कांग्रेस की चौथी लिस्ट जारी, राजगढ़ से दिग्विजय सिंह और बनारस से अजय राय को टिकट

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement