शिवराज ने मोदी का मंत्री बनने से मना कर दिया था? सीएम ने खुद सुनाई असली कहानी
शिवराज सिंह ने कश्मीर में नरेंद्र मोदी के रोने का किस्सा भी सुनाया.
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. राजनीतिक लिहाज से तीनों बड़े राज्य हैं, ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने चुनावी रणनीति बनानी शुरू कर दी है. इन चुनावों से पहले लल्लनटॉप की एक टीम मध्य प्रदेश पहुंची. हमारे एडिटर सौरभ द्विवेदी ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का इंटरव्यू लिया. इसमें शिवराज सिंह से कई सवाल पूछे गए. इस दौरान उनसे पूछा गया कि क्या ये बात सही है कि 2014 में जब केंद्र में NDA सरकार बनी थी, तो नरेंद्र मोदी चाहते थे कि उनके मंत्रिमंडल में शिवराज सिंह भी शामिल हों, लेकिन आपने ऐसा नहीं किया?
सीएम शिवराज सिंह ने इसका जवाब देते हुए कहा,
जब कश्मीर में मोदी खूब रोए!'ये गलत है. ये सारी बातें गपोड़ेबाजी करने वालों की देन हैं. मोदी कुछ कहें और हम न मानें, ये हो ही नहीं सकता. इंडिया टुडे के मंच पर मैं पहले भी कह चुका हूं कि अगर पार्टी कहे कि दरी बिछानी है, तो मैं वो काम भी करूंगा.'
इंटरव्यू में शिवराज से एक सवाल ये भी हुआ कि उनकी नरेंद्र मोदी से पहली मुलाकात कब हुई थी?
इस सवाल का जवाब देते हुए शिवराज सिंह चौहान ने एक घटना का जिक्र किया. उन्होंने बताया,
'1991 की बात है. मुरली मनोहर जोशी ने तिरंगा यात्रा निकाली थी. मोदी इस यात्रा के प्रभारी थे. मुझे यात्रा के साथ चल रही केसरिया वाहिनी का संयोजक बनाया गया था. तब हमारी खूब मुलाकात होती थी. तत्कालीन केंद्र सरकार ने पूरी यात्रा को श्रीनगर के लाल चौक नहीं जाने दिया. डॉ जोशी सिर्फ कुछ ही लोगों के साथ वहां जा पाए. इसे लेकर यात्रा में शामिल कार्यकर्ता मायूस भी थे और नाराज भी.'
उन्होंने आगे बताया,
'इस दौरान जब मोदी श्रीनगर से जम्मू लौटे, तो यात्रा समापन पर जम्मू में एक सभा हुई. इसमें मोदी ने कहा कि मेरे साथ इतने दिनों तक कार्यकर्ताओं ने मेहनत की. ये सब लाल चौक पर तिरंगा फहराना चाहते थे. लेकिन, ये नहीं हो पाया. रात भर ये सब रोते रहे.'
शिवराज सिंह के मुताबिक इतना कहते-कहते मोदी का गला रुंध गया. और उनकी आंखों से आंसू बह निकले.
शिवराज के इंटरव्यू को पूरा देखने के लिए इस खबर के नीचे जाएं. या यूट्यूब की इस लिंक पर क्लिक करें.
वीडियो: जमघट: शिवराज सिंह चौहान इंटरव्यू में PM मोदी, नरोत्तम मिश्रा, सिंधिया पर क्या बोले?