दिल्ली चुनाव: महज आठ फीसदी वोट होने के बाद भी जाट एक बड़ी ताकत कैसे बने हुए हैं?
दिल्ली BJP ने जाट नेता प्रवेश वर्मा को इस बार विधानसभा चुनाव के रण में उतारा है. तो वहीं AAP ने जाटों को ओबीसी में शामिल करने का दांव खेल दिया है. हालांकि दिल्ली की राजनीति में समय के साथ-साथ जाटों का प्रभाव कम हुआ है. लेकिन फिर भी ऐसा क्यों है कि अलग-अलग पार्टियां उन्हें लुभाने में लगी हुई हैं?
Advertisement
Comment Section
Article HTML
वीडियो: दिल्ली चुनाव: AAP और भाजपा में पोस्टर वॉर, चुनावी हिंदू और चुनावी मुस्लिम कहा