AAP की हार के बाद अवध ओझा बने मीम बाजार के राजा, 'फायरिंग' रुक नहीं रही!
AAP की हार हुई, लेकिन पार्टी ने मीम के बाजार में बाजी मार ली. लोगों ने केजरीवाल, आतिशी, मनीष सिसोदिया किसी को नहीं छोड़ा. पर एक शख्स ने इस सब को भी पीछे छोड़ दिया. वो आज मीम बाजार के ‘राजा’ हैं. यूजर्स ने लिखा, "राजा कभी अकेले चुनाव नहीं हारता, पूरी पार्टी को ले डूबता है."
Advertisement
Comment Section
वीडियो: अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसौदिया और अवध ओझा समेत इन सीटों पर वोटिंग के दिन क्या हुआ?