The Lallantop
Advertisement

दिल्ली चुनाव में कांग्रेस से गठबंधन को लेकर आया केजरीवाल का बयान, BJP वालों ने ध्यान से सुना होगा!

Delhi elections INDIA alliance: Arvind Kejriwal ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस में किसी भी तरह के गठबंधन से इनकार कर दिया है. इससे पहले, Haryana Election में भी दोनों के बीच कोई गठबंधन नहीं हुआ था.

Advertisement
 Arvind Kejriwal says no to alliance for Delhi polls
अरविंद केजरीवाल ने गठबंधन को लेकर स्थिति साफ कर दी है. (फ़ोटो - PTI)
pic
हरीश
1 दिसंबर 2024 (Published: 14:35 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

‘दिल्ली चुनाव में कोई गठबंधन नहीं होगा.’ आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने ये कहकर, कांग्रेस से गठबंधन को लेकर स्थिति साफ़ कर दी है. 2025 के शुरुआत में दिल्ली में विधानसभा (Delhi Assembly Elections 2025) के चुनाव होने हैं. ऐसे में INDIA गठबंधन को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे. लेकिन केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने इन कयासों को लेकर अपनी स्थिति साफ़ कर दी है. इससे पहले, हरियाणा चुनाव में भी AAP-कांग्रेस का गठबंधन नहीं हुआ था.

अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की क़ानून व्यवस्था को लेकर प्रेस कॉन्फ़्रेंस की. इस दौरान उन्होंने नरेश बाल्यान की गिरफ़्तारी और दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई गंभीर सवाल उठाए. उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री से क़ानून व्यवस्था में सुधार करने की मांग की. इसी दौरान उन्होंने गठबंधन को लेकर बात की. केजरीवाल से BJP की परिवर्तन यात्रा को लेकर भी सवाल पूछा गया. तब उन्होंने कहा,

सबको यात्रा निकालने दीजिए. देश में जनतंत्र है, स्वाधीन देश है. सबको यात्रा निकालने का अधिकार है.

'कांग्रेस 70 की 70 सीटों पर लड़ेगी'

इससे पहले दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने भी गठबंधन को लेकर बात की थी. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. जब देवेंद्र से गठबंधन को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा,

कोई गठबंधन नहीं होगा. हम सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. हमारे जीतने के बाद हमारा नेता चुना जाता है. दिल्ली में भी यही प्रक्रिया अपनाई जाएगी.

बताते चलें, 2025 के फरवरी महीने में दिल्ली विधानसभा चुनाव हो सकते हैं. दिल्ली की विधानसभा में 70 सीटें हैं. पिछले चुनाव में आम आदमी पार्टी ने इनमें से 62 सीटों पर जीत हासिल की थी. इधर, हालिया महाराष्ट्र चुनाव में BJP के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन को बारी बहुमत मिला था. दिल्ली चुनाव से पहले पार्टी का मनोबल बढ़ा हुआ है. ऐसे में अनुमान लगाए जा रहे थे कि दिल्ली चुनाव में INDIA गठबंधन फिर सक्रिय हो सकता है. लेकिन अब ऐसे अनुमानों को विराम मिलता दिख रहा है.

हरियाणा में भी नहीं हुआ था गठबंधन

हरियाणा में भी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी अलग लड़ी थीं. BJP के ख़िलाफ़ सत्ता विरोधी लहर के बावजूद, कांग्रेस को हार मिली. इसके पीछे की एक वजह AAP और कांग्रेस में गठबंधन ना हो ना भी बताया गया. कहा गया कि दोनों के बीच गठबंधन ना होने से कम से कम आधा दर्जन सीटों पर असर पड़ा. हालांकि, अरविंद केजरीवाल की पार्टी हरियाणा विधानसभा में अपना खाता भी नहीं खोल पाई. 

हालांकि, पार्टी क़रीब एक दर्जन सीटों पर 5,000 वोटों का आंकड़ा पार करने में सफल रही. BJP को 39.94 प्रतिशत वोट मिले, जबकि कांग्रेस और उसकी सहयोगी CPM को 39.34 प्रतिशत वोट मिले. वहीं, AAP नई पार्टी होने के बावजूद, करीब 1.8 प्रतिशत वोट हासिल कर पाई.

इधर, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए आम आदमी पार्टी 11 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर चुकी है. इनमें से 6 उम्मीदवार ऐसे हैं, जो BJP-कांग्रेस को छोड़कर आए हैं. इनमें BJP के दो पूर्व विधायक भी शामिल हैं.

वीडियो: पदयात्रा के दौरान अरविंद केजरीवाल पर हमला, अटैक करने वाले ने स्पिरिट फेंका या पानी?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement