जेल में रहते हुए CM, लेकिन बाहर आए तो इस्तीफा, इन वजहों से भी हारे केजरीवाल और AAP
2015 और 2020 में 60 से ज्यादा सीटें जीत कर AAP ने बीजेपी को किनारे लगा दिया. फिर आया साल 2025 का विधानसभा चुनाव. इस बार वसंत की आमद हो चुकी थी. और उसका रंग भी दिखा. यानी जो पुराना हो चुका था, जनता ने उसकी विदाई की इबारत लिख दी. 12 सालों से दिल्ली की सत्ता में रही AAP का शासन बीत गया.
Advertisement
Comment Section
वीडियो: Delhi Elections Result: कालकाजी विधानसभा पर AAP की जीत, भाजपा के रमेश बिधूड़ी हारे