हमारे बचपन में सबको मारियो गेम का बड़ा चस्का था. आप जिस मशीन में गेम की कैसेटलगाते थे वो निंटेंडो का गेमिंग कंसोल था. ठीक इसी तरह सोनी का बनाया हुआ गेमिंगकंसोल प्ले स्टेशन आता था (इसी का लेटेस्ट मॉडल है PS5). इस मशीन का मारियो के जैसापॉपुलर एडवेंचर गेम था Crash Bandicoot. जैसे सालों-साल मारियो के अलग-अलग वर्ज़नबनते रहे ठीक वैसे ही क्रैश के भी अलग-अलग वर्ज़न बनते रहे. मारियो कुछ टाइम पहलेमोबाइल पर आया था और अब क्रैश भी मोबाइल पर आ गया है. गेम का नाम है-- CrashBandicoot: On the Run.हम इसका प्री-रजिस्ट्रेशन किए बैठे थे और 25 मार्च को आते ही इसे डाउनलोड करकेखेलना शुरू कर दिया. इस गेम में क्या-क्या है और ये हमें कैसा लगा, इसके बारे मेंहम आपको यहां बताएंगे.CRASH BANDICOOT ON THE RUN का एक्सपीरियंसजैसा इसके नाम से ही पता चलता है, नया क्रैश बैंडिकोट गेम "टेंपल रन" और "सबवेसर्फर" की तरह एक रनिंग गेम है जिसमें आपका प्लेयर क्रैश है. मगर ये गेम इन पॉपुलररनिंग गेम से थोड़ा सा अलग है. इसमें बेतहाशा दौड़ते नहीं रहना है. बिल्कुल एक गेमिंगस्टेज की तरह लेवल को पार करना होता है जिसके आखिर में एक बॉस आता है. ऐसे ही एक केबाद एक बॉस को हराना होता है और अगली स्टेज तक पहुंचना होता है.क्रैश बैंडिकोट गेम के स्क्रीनशॉट.दौड़ते समय आपके सामने अलग-अलग टाइप के अड़ंगे आते हैं, जिनसे बचते हुए, तोड़-फोड़ करतेहुए और फिसलते-कूदते आगे बढ़ना होता है. क्रैश को दौड़ाने के लिए आपको कोई बटन नहींदबाना पड़ता, ये अपने आप भागता रहता है. स्टेज का लुक और दूसरे आइटम की वजह से गेमकी फ़ील असली वाले क्रैश बैंडिकोट जैसी है मगर रनिंग गेम होने की वजह से गेम-प्लेकाफी लिमिटेड है और इसलिए वो वाला मज़ा नहीं मिलता. बस प्ले स्टेशन वाले गेम की उसस्टेज की याद आती है जहां एक गुफा में क्रैश के पीछे एक बड़ा सा गोल पत्थर लुढ़क रहाथा और क्रैश उससे बचकर भाग रहा था.गेम में अभी सिर्फ़ अकेले खेलने वाला मोड है, मगर जल्द ही इसमें आप अपने दोस्तों केसाथ रेस भी लगा पाएंगे. गेम के मैप पर बहुत सारा कॉन्टेंट दिख रहा है मगर ये सब आनेमें अभी टाइम है. गेम के एनिमेशन काफी अच्छे हैं और ये एकदम ही स्मूद चलता है.ग्राफिक ठीक-ठाक हैं मगर थोड़े और बेहतर हो सकते थे.क्रैश बैंडिकोट गेम में मौजूद स्किन और मैप.गेम की कहानीगेम की कहानी सिम्पल सी है. क्रैश बैंडिकोट और उसकी बहन कोको एक मिशन पर निकलतेहैं. डॉक्टर नियो कॉर्टेक्स और उसके गुंडों से मल्टी-वर्स को बचाने के लिए. शहर औरदुनिया बचाने वाले स्टेक अब बहुत छोटे हो गए हैं. अब यूनिवर्स और मल्टी-वर्स सेनीचे कोई बात नहीं होती. जिन्होंने पहले कभी भी कोई सा भी क्रैश बैंडिकोट खेलाहोगा, वो डॉक्टर नियो कॉर्टेक्स को तो ज़रूर पहचान लेंगे. क्रैश के गेम की दुनियामें बहुत से जाने-पहचाने विलन हैं मगर ज़्यादातर में डॉक्टर कॉर्टेक्स ही सबसे बड़ेविलन बनकर आते हैं.शॉपिंग और ऐडक्रैश बैंडिकोट का मोबाइल गेम किंग कंपनी ने बनाया है. ये वही कंपनी है जिसने कैंडीक्रश बनाया है. गेम में इन-ऐप परचेज़ हैं, मतलब कि पैसे देकर सामान खरीदने वालासिस्टम. पैसों से आप क्रिस्टल ले सकते हैं और यह क्रिस्टल गेम में हर तरह की शॉपिंगके लिए इस्तेमाल होंगे. क्रैश के लिए अलग-अलग स्किन भी हैं जिन्हें गेम में खरीदाजा सकता है. अगर आपने गेम को प्री-रजिस्टर किया होता तो आपको हमारी तरह ही “हाईना”स्किन फ्री में मिलती. शॉपिंग के अलावा गेम में ऐड भी हैं जो तभी चलते हैं जब आपचाहते हैं. जैसे स्टेज पार करने के बाद अगर आपको डबल बोनस चाहिए तो आप चाहें तो ऐडदेख सकते हैं. फ्री गिफ़्ट चाहिए तो ऐड वाला बटन दबा दीजिए.क्रैश बैंडिकोट गेम में मौजूद ऐड और इन-ऐप परचेज़.दिमाग का दही करने वाली चीज़गेम में सबसे दुखदायी चीज़ है हथियार. हर स्टेज को खेलने के लिए उस लेवल के बॉस सेनिपटने लायक हथियार चाहिए होता है. ये हथियार नाइट्रो पोशन, बॉम्ब या रॉकेट वग़ैरहहोते हैं. स्टेज शुरू करने से पहले ये आपको लेकर चलना होता है. इन हथियार को आपस्टेज खेलने के टोकन जैसा मान सकते हैं. जितना बड़ा दुश्मन, उतना बड़ा हथियार. इन्हेंबनाने के लिए कुछ आइटम चाहिए होते हैं जो बार-बार खत्म हो जाते हैं.ये आइटम मिलते कहां है? स्टेज में "आकु" के दिए हुए मिशन पूरे करने पर और आइटमकलेक्ट वाली स्टेज में. आइटम खत्म हो जाने पर बार-बार यही स्टेज खेलनी पड़ती है औरबड़ी भयंकर ऊबन होने लग जाती है. इन आइटम को इकट्ठा करने का एक और तरीका है-क्रिस्टल की मदद से खरीदने का. पैसा कमाने हर कोई बैठा है मगर यहां पर ये एक दम हीपैसों की उगाही लग रही है.फ़िलहाल तो Crash Bandicoot On the Run में कुछ ज्यादा खास नहीं है. इस जैसे कईरनिंग गेम आ चुके हैं जिनमें Jumanji: Epic Run, Minion Rush और Sonic जैसे मोबाइलगेम शामिल हैं. गेम की एक ही अलग अपील है और वो है क्रैश बैंडिकोट का नॉस्टैल्जिया.कंपनी को गेम के दूसरे मोड थोड़े जल्दी लाने होंगे, इससे पहले कि लोगों का ध्यानहटकर कहीं और लग जाए.