The Lallantop
Advertisement

किस बात को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जेल भेजने की बात कर रहे हैं चिराग पासवान?

चिराग ने सीएम को लेकर अब तक का सबसे बड़ा हमला बोला है.

Advertisement
Img The Lallantop
20 अक्टूबर को रामविलास पासवान के श्राद्ध कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतिश कुमार के साथ चिराग पासवान. (फाइल फोटो- PTI)
pic
Varun Kumar
25 अक्तूबर 2020 (Updated: 25 अक्तूबर 2020, 13:45 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
बिहार विधानसभा चुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी अकेले ही मैदान में है. पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान प्रचार में लगे हुए हैं. बक्सर के डुमरांव में उन्होंने प्रचार के दौरान एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि यदि उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो ऐसे लोगों को जिन्होंने सात निश्चय स्कीम में भ्रष्टाचार किया है, चाहे वो अधिकारी ने किया हो या फिर सीएम ने, जेल भेजा जाएगा. सीधे नीतीश कुमार पर वार लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा,"जो मुख्यमंत्री भ्रष्टाचारी हो, जो मुख्यमंत्री युवा विरोधी हो, जो मुख्यमंत्री बिहार को बर्बाद कर दे, जो मुख्यमंत्री युवाओं को पलायन के लिए मजबूर करे. क्या ऐसे मुख्यमंत्री को मुख्यमंत्री बने रहना चाहिए क्या? उसको बदलना चाहिए कि नहीं बदलना चाहिए." इसके बाद चिराग ने सात निश्चय स्कीम की जिक्र करते हुए कहा कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आई तो सीएम और उनके अधिकारियों को जेल भेजा जाएगा. उन्होंने कहा,
"जिन लोगों ने सात निश्चय में भ्रष्टाचार किया, उनका क्या करना चाहिए? जेल भेज देना चाहिए. आज चिराग पासवान आप लोगों से वादा कर के जाता है कि सात चिश्चय में.... और मैंने इस बात को अपने घोषणापत्र में भी लिखा है. सात निश्चय में जितना भ्रष्टाचार हुआ है, जो घाटाला हुआ है... चाहे वो किसी अधिकारी ने किया हो या मुख्यमंत्री ने खुद किया हो. लोजपा की सरकार बनते ही जांच कराई जाएगी और सबको जेल भेजा जाएगा."

#WATCH Chirag Paswan is making a promise to you today - the corruption in '7 Nischay' (scheme) will be probed when LJP comes to power & those at fault, whether it is CM or any official, will be sent to jail: LJP chief Chirag Paswan at a campaign in Dumraon, Buxar#BiharElections pic.twitter.com/emtgyvtTdA

शराबबंदी पर भी उठाए सवाल चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में शराबबंदी फेल हो गई है और हर जगह अवैध शराब बेची जा रही है. यहां खुलेआम शराब मिल रही है और सरकार इसे रोक नहीं पाई है. चिराग ने कहा कि जहां लोजपा के प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं वहां लोजपा प्रत्याशियों को वोट दें और वहां लोजपा उम्मीदवार मैदान में नहीं हैं वहां बीजेपी को वोट दें. आने वाली सरकार नीतीश मुक्त सरकार होगी. जेडीयू ने क्या कहा? चिराग पासवान के बयानों पर जेडीयू की ओर से पलटवार किया गया है. जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने वीडियो ट्वीट किया है और चिराग को निशाने पर लिया है. उन्होंने शराबबंदी के फैसले को अपनी सरकार का युग बदलने वाला फैसला बताया और नीतीश को जेल भेजने वाले बयान की निंदा की. जेपी नड्डा ने किया था इंकार चिराग पासवान अपने समर्थकों से बीजेपी को वोट देने की अपील कर रहे हैं. वहीं बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आजतक के साथ बातचीत में कहा था कि चिराग क्या बोल रहे हैं वो महत्वपूर्ण नहीं है. नीतीश कुमार ही हमारे सीएम कैंडिडेट हैं और रहेंगे. एनडीए के पोस्टर पर सवाल रविवार को बिहार से छपने वाले सभी प्रमुख अखबारों में एनडीए की ओर से एक पोस्टर प्रकाशित किया गया है. इस पोस्टर में पीएम मोदी का चेहरा तो है लेकिन नीतीश कुमार का चेहरा नहीं है जिसके बाद से बिहार के राजनीतिक गलियारों में इसी की चर्चा हो रही है. इस पोस्टर में उन दलों के निशान हैं जो एनडीए में शामिल हैं लेकिन सीएम कैंडिडेट नीतीश कुमार का चेहरा गायब है. इस पर चिराग पासवान ने एक ट्वीट किया है और नीतीश कुमार पर निशाना साधा है.

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement