The Lallantop
Advertisement

Chhattisgarh Election 2023 Exit Poll: बढ़त के बावजूद कांग्रेस को मिल सकती है टक्कर

Chhattisgarh Election Exit Poll में कांग्रेस को बढ़त का अनुमान लगाया जा रहा है, लेकिन BJP भी पीछे नहीं है.

Advertisement
chhattisgarh election exit poll 2023 bhupesh baghel vs raman singh
राज्य में कांग्रेस और भाजपा के बीच कड़ी टक्कर है. (फाइल फोटो: इंडिया टुडे)
30 नवंबर 2023 (Updated: 1 दिसंबर 2023, 10:53 IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Election 2023) का मतदान होने के बाद देशभर की निगाहें अब इसके नतीजों पर टिकी हुई हैं. दो चरणों के तहत 7 नवंबर और 17 नवंबर को हुए मतदान के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे. फिलहाल एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ रहे हैं. इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया (India Today-Axis My India Exit Poll) के एग्जिट पोल में कांग्रेस को बढ़त का अनुमान लगाया जा रहा है, लेकिन BJP भी पीछे नहीं है. इसकी पहले से उम्मीद लगाई जा रही थी. पोल में कांग्रेस और BJP के बीच कांटे की टक्कर नज़र आ रही है.

ये भी पढ़ें - 'नया छत्तीसगढ़' बनाने के वादे पर सरकार बनाई, भूपेश बघेल ने इन वादों को पूरा किया ही नहीं

छत्तीसगढ़ में 90 विधानसभाएं हैं. 30 नवंबर की शाम को सामने आए एग्जिट पोल (Exit Polls) के आंकड़ों में कांग्रेस को 40 से 50 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान लगाया गया है. वहीं बीजेपी 36 से 46 सीटें जीत सकती है. अगर नतीजा लगभग यही निकला तो छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल फिर से सरकार बना सकते हैं. 

किसको कितनी सीटें?
  • BJP: 36-46
  • कांग्रेस: 40-50
  • अन्य: 1-5

बता दें कि छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने के लिए 46 सीटें चाहिए. ऐसे में एग्जिट पोल के नतीजे देखते हुए चुनावी पंडित छत्तीसगढ़ में टाय होने की स्थिति बनने का भी जिक्र कर रहे हैं. सर्वे में BJP अपना ग्राउंड काफी रिकवर करती दिख रही है. 

वोट प्रतिशत

वोट शेयर में भी BJP और कांग्रेस के बीच सिर्फ 1 फीसदी का फासला नज़र आ रहा है. एग्जिट पोल के नतीजों में BJP के लिए 41% वोट शेयर और कांग्रेस के लिए 42% वोट शेयर का अनुमान लगाया गया है.

  • BJP: 41%
  • कांग्रेस: 42%
  • अन्य: 17%
कैसे हुआ सर्वे?

इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया का एग्जिट पोल छत्तीसगढ़ में 16,270 लोगों के बीच चुनावी सर्वे पर आधारित है. 77 प्रतिशत ग्रामीण और 23 प्रतिशत शहरी लोगों के बीच किए गए इस सर्वे में 56 फीसदी पुरुष और 44 फीसदी महिलाओं को शामिल किया गया.

ये भी पढ़ें - Exit Poll Results 2023: मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम किसकी सरकार बनेगी?

अन्य एग्जिट पोल के नतीजे

दूसरे मीडिया हाउस के सर्वे में भी कांग्रेस को BJP के मुकाबले बढ़त मिलने का अनुमान लगाया है.

ABP न्यूज- C वोटर का एग्जिट पोल
  • BJP: 36-48
  • कांग्रेस: 41-53
  • अन्य: 0
दैनिक भास्कर का एग्जिट पोल
  • BJP: 35-45
  • कांग्रेस: 46-55
  • अन्य: 0
इंडिया टीवी- CNX का एग्जिट पोल
  • BJP: 30-40
  • कांग्रेस: 46-56
  • अन्य: 0

छत्तीसगढ़ में 90 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में मतदान हुआ था. पहले चरण में 7 नवंबर को 20 सीटों के लिए मतदान हुए थे. इसके बाद दूसरे चरण के तहत 17 नवंबर तो 70 सीटों पर वोट डाले गए थे. इस बार वोट प्रतिशत 76.31 फीसदी रहा, जो साल 2018 के मुकाबले थोड़ा कम है. 2018 के विधानसभा चुनाव में वोटिंग परसेंट 76.88 फीसदी रहा था. उस चुनाव में कांग्रेस को 68 सीटों पर जीत मिली थी, जबकि BJP ने सिर्फ 15 सीटें अपने नाम की थीं.

वीडियो: विधानसभा चुनावों में किस पार्टी का पलड़ा भारी, राजदीप, राहुल श्रीवास्तव ने बता दिया

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement