The Lallantop
Advertisement
pic
लालिमा
12 नवंबर 2020 (Updated: 12 नवंबर 2020, 08:25 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बिहार चुनाव: चार बार से विधायक रहे बोगो सिंह ने सोचा न होगा कि नतीजे ऐसे भी आ सकते हैं

क्या पांचवी बार जीत हासिल कर पाए बोगो?

Advertisement

बेगुसराय के मटिहानी विधानसभा सीट से एलजेपी के राजकुमार सिंह 61364 पाकर जीत दर्ज की. वहीं, जेडीयू के नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह 61031 पाकर और सीपीआईएम के राजेंद्र प्रसाद सिंह 60599 वोट पाकर हार गए. 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में JDU ने बोगो सिंह को ही उतारा था. BJP ने सर्वेश कुमार को, CPI ने शोभा देवी को. पलड़ा JDU का भारी रहा. बोगो सिंह को 89292 वोट मिले, सर्वेश कुमार को 66605, भोभा देवी को 11232. बोगो ने 22687 वोटों से जीत हासिल की. 2010 के बिहार विधानसभा चुनाव में JDU और BJP साथ थे, NDA के तहत. इस चुनाव में मटिहानी सीट से JDU ने बोगो सिंह को, कांग्रेस ने अभय कुमार सर्जन, LJP ने विद्या रानी को उतारा था. बोगो को 60440 वोट मिले, अभय कुमार को 36601 और विद्या रानी को 13387 वोट मिले. बोगो 23839 वोटों से जीते. देखिए वीडियो.

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement