The Lallantop
Advertisement

AP Election Result 2024: आंध्र प्रदेश में पिछली बार 25 में से 22 सीटें जीतने वाली जगन मोहन रेड्डी की YSR कांग्रेस पार्टी का क्या हाल रहा?

Andhra Pradesh Lok Sabha Election Result 2024: पिछले लोक सभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में आंध्र प्रदेश में BJP एक भी सीट नहीं पा सकी. मगर इस बार, चंद्रबाबू नायडू की TDP और पवन कल्याण की जनसेना पार्टी से गठबंधन के बाद नतीजे एकदम बदल गए.

Advertisement
andhra pradesh
आंध्र प्रदेश में NDA का जलवा (सांकेतिक तस्वीर)
pic
राजविक्रम
4 जून 2024 (Updated: 4 जून 2024, 01:16 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) की 25 लोकसभा सीटों के नतीजे आने शुरू हो गए हैं. पिछली बार के चुनाव में BJP और कांग्रेस (INC) दोनों ही अपना खाता नहीं खोल पाई थीं. वहीं वाई. एस. जगनमोहन रेड्डी की YSR कांग्रेस पार्टी ने अपना दबदबा दिखाया था. लेकिन चुनाव आयोग के हालिया आंकड़ों के हिसाब से लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों में TDP 16 सीटों पर जीत चुकी है , तो YSRCP ने 4 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं BJP 3 सीटों पर जीत हासिल कर पाई. तो जनसेना पार्टी के खाते में भी दो सीटें आईं. 

इस बार BJP ने नया दांव खेला था. जो उनके हक में दिखा है. इस लोकसभा चुनाव में चंद्रबाबू नायडू की TDP और पवन कल्याण की जनसेना पार्टी साथ आए थे. जिसके बाद कुछ ऐसे रुझान आए हैं. 

यहां की 25 सीटों पर इन पार्टियों ने मारी बाजी

क्षेत्रकौन आगे
1. अरकू YSRCP
2. श्रीकाकुलमTDP
3. विजयनगरमTDP
4. विशाखापट्टनमTDP
5. अनाकापल्लीBJP
6. काकिनाडाJnP
7. अमलापुरम TDP
8. राजमहेंद्रवरमBJP
9. नारसापुरमBJP
10. एलुरूTDP
11. मछलीपट्टनमJnP
12. विजयवाडाTDP
13. गुंटूरTDP
14. नरसरावपेटTDP
15. बापटलाTDP
16. ओंगोलTDP
17. नंद्यालTDP
18. कुर्नूलTDP
19. अनंतपुरTDP
20. हिंदुपुरTDP
21. कडप्पाYSRCP
22. नेल्लोरTDP
23. तिरुपतिYSRCP
24. राजमपेटYSRCP
25. चित्तूरTDP






इन रुझानों के पीछे की एक वजह भाजपा के गठबंधन को बताया जा रहा है. जिसमें TDP और पवन कल्याण की जनसेना पार्टी ने भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. माना जा रहा है कि ये गठबंधन इन नतीजों के पीछे की बड़ी वजह बना.

बता दें पिछले लोकसभा चुनाव में TDP को 40% वोट मिले थे, उम्मीद की जा रही थी. कि TDP से गठबंधन के बाद NDA इन वोटों को सीटों में बदलने में कामयाब होगी. नतीजे भी इसी तरफ इशारा कर रहे हैं. 

2019 लोकसभा में क्या नतीजे रहे

पिछले लोकसभा चुनाव में YSRCP को 25 में से कुल 22 सीटें मिलीं. इसके अलावा TDP को सिर्फ बची तीन सीटों से ही संतोष करना पड़ा था. वहीं BJP और INC (कांग्रेस) यहां अपना खाता नहीं खोल पाईं थीं.

वोटों की बात करें, तो YSRCP को करीब 49 फीसदी या कुल 155,37,006 वोट मिले थे. TDP को करीब 40 फीसदी या 125,15,345 वोट मिले थे. वहीं BJP और INC को क्रमश: 4 और 3 लाख वोटों से ही संतोष करना पड़ा था.

निर्वाचन क्षेत्रविजेता पार्टी (2019)
कड़पाYSRCP
नरसारावपेटYSRCP
ओंगोलYSRCP
तिरुपति (आरक्षित)YSRCP
नांदयालYSRCP
हिंदूपुरYSRCP
राजमपेटYSRCP
अनंतपुरYSRCP
चित्तूरYSRCP
नेल्लोरYSRCP
एलुरुYSRCP
कर्नूलुYSRCP
बापटलाYSRCP
गुंटूरTDP
अनकापल्लीYSRCP
राजमुंदरीYSRCP
विजयनगरमYSRCP
विजयवाड़ाTDP
मछलीपट्टनमYSRCP
अरकूYSRCP
काकिनाड़ाYSRCP
श्रीकाकुलमTDP
अमलापुरमYSRCP
नरसापुरमYSRCP
विशाखापट्टनमYSRCP

 


2014 लोकसभा चुनाव

2014 के लोकसभा चुनाव में TDP ने अपना दबदबा दिखाया था. और 15 सीटें अपने पाले में ली थीं. वहीं YSRCP को 8 सीटों से संतोष करना पड़ा था. इसके अलावा इन चुनावों में  BJP को भी 2 सीटें मिली थीं. लेकिन INC अपना खाता यहां नहीं खोल पाई थी.

वोटों की बात करें, तो TDP को तब कुल 40.5% या 11,729,219 वोट मिले थे. तो वहीं YSRCP को कुल 13,131,029 या 45.4% वोट मिले थे. इसके अलावा भाजपा ने भी 7% वोट अपनी तरफ खींचे थे. लेकिन INC को करीब 3 फीसद वोटों से ही संतोष करना पड़ा था.

वीडियो: अमित शाह ने कहा, '40 सालों से हैदराबाद को प्रतिनिधित्व नहीं मिला है', ओवैसी भड़के

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement