क्या आप भी एयरहोस्टेस बनना चाहती हैं? लेकिन ये नहीं जानती कि इसके लिए कहांअप्लाई करना है, और कितनी पढ़ाई करनी है. आज के रंगरूट शो में हम बात करेंगे अगर आपएयरहोस्टेस बनना चाहते हैं तो क्या करें? कौन सी पढ़ाई करें? किस कॉलेज में एडमिशनलें. एयर होस्टेस बनने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. जैसेआपका एटीट्यूड पॉजिटिव होना चाहिए. पैसेंजर्स का खयाल रखें. आपकी अच्छी कम्युनिकेशनस्किल होनी चाहिए. आपके अंदर धैर्य का होना भी जरूरी है. ताकि अगर कुछ कठिनपरिस्थिति आती है तो आप पैसेंजर्स को संभाल सकें. देखिए वीडियो.