किताबवाला में इस बार हमारे मेहमान थे सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील सौरभ कृपाल(Saurabh Kirpal Lawyer). हमने उनसे उनकी किताब "Who is Equal: The Equality Codeof The Constitution" पर बातचीत की. इस दौरान समानता, LGBTQ+ के अधिकारों और उनकेजीवन से जुड़े साहित्य पर चर्चा हुई. इसके अलावा एक और महत्वपूर्ण विषय की गिरहेंखुली, क्या? वो ये कि कॉलेजियम ने जब दो बार सौरभ कृपाल को दिल्ली हाईकोर्ट का जजबनाने के लिए नाम प्रस्तावित कर दिया है, उसके बाद भी क्यों अभी तक केंद्र सरकार नेइस पर फैसला नहीं लिया? सौरभ का आरोप है कि उनका समलैंगिक होना इसकी सबसे बड़ी वजहहै.