BITS Pilani यानी बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस ने एक ऑनलाइनप्रोग्राम लॉन्च किया है. कंप्यूटर साइंस में BSc डिग्री प्रोग्राम (Online BSc inComputer Science). BITS ने ये प्रोग्राम Coursera के साथ लॉन्च किया है. जिनकैंडिडेट्स को इस प्रोग्राम के लिये अप्लाई करना है वो इस वेबसाइट coursera.org परजाकर अप्लाई कर सकते हैं. अप्लाई करने की आखिरी तारीख 15 नवंबर है.