6 सालों से लटकी UPSSSC JE के अभ्यर्थियों को बधाई, रिजल्ट आ गया है
भर्ती के रिजल्ट के लिए 10 जुलाई को अभ्यर्थियों ने पिकप भवन के बाहर प्रदर्शन किया था.
पिछले 6 साल से अटकी UPSSSC की जेई भर्ती का रिजल्ट आखिर जारी कर दिया गया है (UPSSSC JE 2018 result declared). उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की साल 2018 के अगस्त महीने में आई भर्ती में 1377 कैंडिडेट्स फाइनली सेलेक्ट हुए हैं. फाइनल रिजल्ट के लिए अभ्यर्थी सालों से लगातार प्रदर्शन कर रहे थे. कई बार वो यूपी सरकार के नेताओं और अधिकारियों से भी मिले थे.
2018 में आई थी भर्तीबता दें कि UPSSSC जेई भर्ती के लिए साल 2018 में नोटिफिकेशन जारी किया गया था. कुल पद थे 1388. पेपर अप्रैल 2022 में आयोजित किया गया. एक साल से ज्यादा बीतने के बाद अगस्त-सितंबर 2023 में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन हुआ. जिसके बाद आयोग ने कहा कि नवंबर 2023 में फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. पर नहीं हुआ. रिजल्ट 31 जुलाई 2024 को जारी किया गया.
इस भर्ती के रिजल्ट के लिए 10 जुलाई को अभ्यर्थियों ने पिकप भवन के बाहर प्रदर्शन किया था. इससे पहले भी राज्य में कई बार प्रदर्शन किए गए. इसी दिन यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने 7 हजार 720 नियुक्ति पत्र बांटे थे. लेखपाल भर्ती में सेलेक्ट हुए कैंडिडेट्स को ये पत्र दिए गए.
ढाई साल में लेखपाल बने!UPSSSC की सबसे बड़ी परीक्षा राजस्व लेखपाल की ही होती है. परीक्षा का नोटिफिकेशन 7 जनवरी, 2022 को जारी किया गया था. माने इसे पूरा होने में लगभग 2 साल 6 महीने लग गए. बता दें कि इस परीक्षा से जुड़े उम्मीदवारों को पिछले साल IPL मैच के दौरान ‘लेखपाल भर्ती परीक्षा पूरी करो’ के पोस्टर तक हाथ में लिए देखा गया था.
30 से ज्यादा भर्ती लटकीयही नहीं UPSSSC की मानचित्रकार भर्ती के लिए साल 2015 में नोटिफिकेशन जारी किया गया था. कुल 39 पदों पर भर्ती आई थी. लेकिन साल 2024 में भी ये भर्ती पूरी नहीं हो पाई है. ये इंटरव्यू स्टेज पर लटकी है. इसके अलावा साल 2016 में आई आईटीआई अनुदेशक भर्ती भी इंटरव्यू स्टेज पर लंबित है. इसमें कुल 293 पद थे. साल 2023 में परीक्षा का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन हुआ था.
कुल मिलाकर 30 से ज्यादा भर्ती परीक्षाएं अभी अटकी पड़ी हैं. इनमें से 20 परीक्षा का तो पेपर ही नहीं हो पाया है. ये सभी भर्ती परीक्षाएं 2015 से 2024 के बीच की हैं. लटकी हुई भर्ती परीक्षाओं का आलम ये है कि उम्मीदवार लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं.
वीडियो: UPSSSC की कई भर्तियों को लेकर लखनऊ में विरोध प्रदर्शन, 8 सालों से कहां अटकी है प्रक्रिया?