The Lallantop
Advertisement

भारत के Top 10 मेडिकल कॉलेज, जहां मेडिकल की होती है एकदम बढ़िया पढ़ाई

रिसर्च क्वालिटी, पर्सनैलिटी डेवलपमेंट, इन्फ्रास्ट्रक्चर और प्लेसमेंट जैसे स्टैंडर्ड पर परखने के बाद मेडिकल के 10 टॉप कॉलेज का पता लगा है

Advertisement
Symbolic Images
सांकेतिक तस्वीर (आजतक)
pic
फातमा ज़ेहरा
4 जुलाई 2022 (Updated: 4 जुलाई 2022, 09:24 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अगर आप भी मेडिकल की पढ़ाई करना चाहते हैं और एडमिशन के लिए एक अच्छे कॉलेज की तलाश कर रहे हैं तो आपके पास कई ऑप्शन हैं. यहां आप पढ़ाई कर सकते हैं. इंडिया टुडे ने छात्रों की राह आसान कर दी है. हम लेकर आए हैं देश की सबसे शानदार यूनिवर्सिटीज का सबसे भरोसेमंद सर्वे है. अगर मेडिकल में करियर बनाने का इरादा है.  तो ये जगह आपके बहुत काम की हैं. तो नीचे से शुरू करते हैं.

दसवें नंबर पर है. यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज, नई दिल्ली. 

 यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज

नौवें नंबर पर है. लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज, नई दिल्ली.

लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज

आठवें नंबर पर है. वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज, नई दिल्ली.

 वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज

सातवें नंबर पर है. किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ

 किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी

छठे नंबर पर है. इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू), वाराणसी.

इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज

पांचवें नंबर पर है. मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज, पुदुचेरी

मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज

चौथे नंबर पर है. जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन ऐंड रिसर्च (जेआइपीएमईआर), नई दिल्ली.

जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन ऐंड रिसर्च

तीसरे नंबर पर है. आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल कॉलेज (एएफएमसी), पुणे.

आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल कॉलेज

दूसरे नंबर पर है. क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज ऐंड हॉस्पिटल (सीएमसी), वेल्लूर

क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज ऐंड हॉस्पिटल 

पहले नबंर पर है. ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स), नई दिल्ली

ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज

देश के टॉप मेडिकल इंस्टीट्यूट्स का ये सर्वे किया है इंडिया टुडे- MDRA ने. इस सर्वे के दौरान संस्थानों को गवर्नेंस, एकेडमिक और रिसर्च क्वालिटी, पर्सनैलिटी डेवलपमेंट, इन्फ्रास्ट्रक्चर और प्लेसमेंट जैसे कई स्टैंडर्ड पर परखा गया. फिर इसी के आधार पर ओवरऑल फाइनल लिस्ट तैयार की गई. सर्वे की पूरी लिस्ट आप इंडिया टुडे की वेबसाइट पर देख सकते हैं. इसके अलावा देश के टॉप यूनिवर्सिटी-कॉलेज की पूरी लिस्ट आप इंडिया टुडे मैगजीन में भी देख सकते हैं.
 

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement