हर साल लाखों छात्र साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास करते हैं. लेकिन एग्जाम खत्म होनेके बाद उनके मन में एक ही सवाल रहता है कि अब क्या करें? कौन से कॉलेज में जाएं. इनतमाम सवालों को साइड में रखते हैं. अगर आप भी साइंस स्ट्रीम में अपना करियर बनानाचाहते हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए काम का हो सकता है. क्यों आज हम आपको उन 10 कॉलेजके बारे में बताने जा रहे हैं जहां साइंस की बढ़िया पढ़ाई होती है और इसमें आपकीमदद करेगा इंडिया टुडे ग्रुप-एमडीआरए का सर्वे. इससे आपके लिए कॉलेज चुनने की राहको आसान हो सकती है. तो चलिए शुरू करते हैं.1. हिंदू कॉलेज, दिल्ली2. मिरांडा हाउस, दिल्ली3. सेंट स्टीफंस कॉलेज, दिल्ली4. मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज, चेन्नई5. हंसराज कॉलेज, दिल्ली6. लोयोला कॉलेज, चेन्नई7. दौलत राम कॉलेज, दिल्ली8. किरोड़ीमल कॉलेज, दिल्ली9. स्टेला मारिस कॉलेज, चेन्नई 10. श्री वेंकटेश्वर कॉलेज, दिल्लीइस लिस्ट में शामिल सात कॉलेज दिल्ली यूनिवर्सिटी के हैं. तो अगर आपने भी इस सालCUET के लिए अप्लाई किया है और एक से अधिक कॉलेजों के लिए ऑप्शन भरें हैं तो इसलिस्ट को देखकर आप अपने लिए बेस्ट कॉलेज की तलाश कर सकते हैं. टॉप 10 के अलावाकॉलेजों की लिस्ट पूरी लिस्ट आप इंडिया टुडे की वेबसाइट पर देख सकते हैं. इसकेअलावा देश के टॉप यूनिवर्सिटी-कॉलेज की पूरी लिस्ट भी आप इंडिया टुडे मैगजीन पर देखसकते हैं.