The Lallantop
Advertisement

शिक्षा मंत्रालय ने बताया, सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में SC, ST, OBC के कितने प्रोफेसर

देश की 45 सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में टीचिंग पोजीशन पर कुल 12 हजार 373 लोग मौजूद हैं.

Advertisement
VC in Central Universities
समाजवादी पार्टी सांसद शफीकउर रहमान के सवालों का जवाब देते हुये ये आंकड़े पेश किये गये (फोटो- इंडिया टुडे)
pic
प्रशांत सिंह
10 अगस्त 2022 (Updated: 10 अगस्त 2022, 21:01 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एक वाइस चांसलर SC कैटेगरी से, एक ST कैटेगरी से और 7 OBC कैटेगरी से. ये सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में रिजर्व कैटेगरी के रिप्रजेंटेंशन के आंकड़े हैं. जो खुद केंद्र सरकार की ओर से दिया गया है. आंकड़ा 1 अप्रैल 2022 तक का है. समाजवादी पार्टी सांसद शफीकउर रहमान के सवाल का जवाब देते हुये शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष सरकार ने ये आंकड़े दिए. रहमान ने सवाल किया था कि देश की सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में कुल कितने वाइस चांसलर SC, ST, और OBC कम्यूनिटी से आते हैं. इसके अलावा उन्होंने ये भी पूछा था कि सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में कुल फैकल्टीज में से कितने प्रोफेसर इन तीन कम्यूनिटी से आते हैं.

लोक सभा में पूछे गये सवाल.

शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष सरकार ने बताया कि देश की 45 सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में टीचिंग पोजीशन पर कुल 12 हजार 373 लोग मौजूद हैं. जिसमें से 8 हजार 386 जनरल कैटेगरी के हैं. 1306 SC कैटेगरी के, 568 ST कैटेगरी के, 1740 OBC कैटेगरी के, 171 EWS कैटेगरी के और PwD कैटेगरी के 202 लोग मौजूद हैं. वहीं IGNOU में 1 जून 2022 तक कुल 292 टीचिंग स्टाफ मौजूद है. इसमें से जनरल कैटेगरी के 204 लोग हैं (PwD समेत). वहीं SC कैटेगरी के 43, ST कैटेगरी के 15, OBC कैटेगरी के 28 और EWS कैटेगरी के 2 IGNOU के टीचिंग स्टाफ मौजूद हैं.

नॉन टीचिंग स्टाफ में 22 हजार से ज्यादा लोग मौजूद

इसके अलावा 45 सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में नॉन टीचिंग स्टाफ में कुल 22 हजार 96 लोग मौजूद हैं और IGNOU (1 जून 2022 तक) के नॉन टीचिंग स्टाफ में कुल 1185 लोग मौजूद हैं. सेंट्रल यूनिवर्सिटीज के नॉन टीचिंग स्टाफ में 16 हजार 132 जनरल कैटेगरी के लोग हैं 2063 SC कैटेगरी के, 1186 ST कैटेगरी के, 2342 OBC कैटेगरी के, 133 EWS कैटेगरी के और 240 PWD कैटेगरी के लोग मौजूद हैं.

हर कैटेगरी से कितने प्रोफेसर, असोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर ?

शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष सरकार ने बताया कि देश की 45 सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में कुल 1005 प्रोफेसर, 2700 असोसिएट प्रोफेसर और 8668 असिस्टेंट प्रोफेसर मौजूद हैं. कुल 864 प्रोफेसर जनलर कैटेगरी से, 69 SC कैटेगरी से, 15 ST कैटेगरी से, 41 OBC कैटेगरी से, 10 EWS कैटेगरी से और 6 PWD कैटेगरी से हैं.

वहीं जनरल कैटेगरी से 2275 असोसिएट प्रोफेसर हैं, SC कैटेगरी से 195, ST कैटेगरी से 63, OBC कैटेगरी से 132, EWS कैटेगरी से 23 और PwD कैटेगरी से कुल 12 असोसिएट प्रोफेसर देश की सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में मौजूद हैं. असिस्टेंट प्रोफेसर की बात करें तो कुल 8668 असिसटेंट प्रोफेसर में से 5 हजार 247 जनरल कैटेगरी से हैं, 1042 SC कैटेगरी से, 490 ST कैटेगरी से , 1567 OBC कैटेगरी से, 138 EWS कैटेगरी से, 184 PWD कैटेगरी से आते हैं.

इसके अलावा शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष सरकार ने जो आंकड़े लोक सभा में पेश किये उसमें ये भी बताया कि सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में रजिस्ट्रार पोजीशन पर 2 रजिस्ट्रार SC कम्यूनिटी के हैं, 5 रजिस्ट्रार ST कम्यूनिटी से आते हैं और तीन रजिस्ट्रार OBC कम्यूनिटी से हैं. 

रंगरूट. दी लल्लनटॉप की एक नई पहल. जहां आपको खबर मिलेगी पढ़ाई-लिखाई, कॉलेज-यूनिवर्सिटी, कैंपस से लेकर प्लेसमेंट और करियर तक की. सरकारी भर्तियों का हाल भी और स्टार्ट अप्स की कहानियां भी यहीं मिलेंगी. अपने सुझाव और सवाल हमें लिखिए rangroot@lallantop.com पर. रंगरूट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें.फेसबुकयूट्यूबट्विटर

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement