MPESB के अटके पड़े परीक्षा नतीजों की पूरी कहानी: 15 लाख से ज़्यादा अभ्यर्थियों का भविष्य अधर में
सरकार पर रिजल्ट जारी करने को लेकर दबाव बनाने के लिए अभ्यर्थी 30 जनवरी को धरना प्रदर्शन करने की बात भी कह रहे हैं. X पर #esb_results_2024_jari_karo नाम से कैंपेन भी चला रहे हैं.

भर्ती में शामिल हुए अभ्यर्थियों के मुताबिक प्रदेश के लगभग 15 लाख अभ्यर्थी अलग-अलग परीक्षाओं में शामिल हुए थे. (फोटो- आजतक/संदीप गौड़)
वीडियो: MPPSC, पटवारी एग्जाम, भर्तियों में घोटाले और बेरोज़गारी पर MP के युवाओं ने सरकार को जमकर सुना दिया