The Lallantop
Advertisement

ईशान उदय समेत UGC की इन स्कॉलरशिप्स के लिए अभी कर सकते हैं अप्लाई

UGC की ओर से दी जाने वाली इन स्कॉलरशिप के लिए आप 31 अक्टूबर 2022 तक अप्लाई कर सकते हैं.

Advertisement
UGC scholaships
ईशान उदय स्कॉलरशिप में 10 हजार स्टूडेंट्स को हर साल स्कॉलरशिप दी जाती है. (सांकेतिक तस्वीर- PTI)
16 अगस्त 2022 (Updated: 16 अगस्त 2022, 21:37 IST)
Updated: 16 अगस्त 2022 21:37 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

UGC यानी यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन की चार स्कॉलरशिप स्कीम की एप्लिकेशन लाइव (UGC Scholarship Apply Live) है. हायर एजुकेशन के स्टूडेंट्स इन स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं. स्टूडेंट्स ऑफीशियल वेबसाइट  scholarships.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिये लास्ट डेट 31 अक्टूबर 2022 है. कौन-कौन सी स्कॉलरशिप हैं और क्या है एलिजिबिलिटी (UGC Scholarship Eligibility), ये हम बता रहे हैं आपको. 

1. ईशान उदय(Ishan Uday Scholarship)

ईशान उदय स्कॉलरशिप खासतौर पर नॉर्थ ईस्ट के स्टूडेंट्स के लिए शुरू की गई है. हर साल 10 हजार छात्रों को ये स्कॉलरशिप दी जाती है. नॉर्थ ईस्ट स्टेट्स में ये स्कॉलरशिप के आबादी के अुनपात में दी जाती है. यानी जिस राज्य की जितनी आबादी होती है, उसी अनुपात में वहां स्कॉलरशिप दी जाती है. इस स्कॉलरशिप के लिए केवल वही स्टूडेंट अप्लाई कर सकते हैं जो किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी, कॉलेज या इंस्टीट्यूट में फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट हों. स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई कर रहे स्टूडेंट की फैमिली इनकम 4.5 लाख सालाना से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. स्कॉलरशिप में मिलने वाले स्टाइपेंड की बात करें तो जनरल डिग्री करने वालों को हर महीने 5400 रुपये मिलेंगे. जबकि टेक्निकल, मेडिकल, या प्रोफेशनल कोर्स करने वालों को 7800 रुपये हर महीने दिये जायेंगे. स्कॉलरशिप के लिए 31 अक्टूबर 2022 से पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा.

2. पीजी इंदिरा गांधी स्कॉलरशिप फॉर सिंगल गर्ल चाइल्ड

ये स्कॉलरशिप पोस्ट-ग्रेजुएशन के पहले साल में पढ़ने वाली छात्राओं के लिये है. पोस्ट-ग्रेजुएशन UGC के किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज से होना चाहिये. स्टूडेंट की एज 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिये. डिस्टेंस मोड से पोस्ट-ग्रेजुएशन करने वाले इस स्कॉलरशिप के लिये एलिजिबिल नहीं होंगे.

स्कॉलरशिप के तहत हर साल 36 हजार 200 रुपये मिलेंगे. इस स्कॉलरशिप में हॉस्टल और मेडिकल चार्ज के अलावा कोई राशि नहीं दी जायेगा. हर साल 3 हजार नये स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप दी जायेगी. इस स्कॉलरशिप में अप्लाई करने की लास्ट डेट 31 अक्टूबर 2022 है.

3.पीजी स्कॉलरशिप फॉर यूनिवर्सिटी रैंक होल्डर्स

ये स्कॉलरशिप उन स्टूडेंट्स के लिये है जो अंडरग्रेजुएशन में पहली और दूसरी रैंक लाये हैं. इसके लिये स्टूडेंट को रैंक सर्टिफिकेट भी दिखाना होगा. इसके अलावा पोस्ट-ग्रेजुएशन में एडमिशन का सर्टिफिकेट भी देना होगा. ये स्कॉलरशिप पहली पोस्ट-ग्रेजुएशन डिग्री के लिये ही वैलिड है. यानी दूसरी बार अगर पोस्ट-ग्रेजुएशन कर रहें हैं तो इस स्कॉलरशिप के लिये एलिजिबिल नहीं होंगे. इसके अलावा पोस्ट-ग्रेजुएशन में एडमिशन के समय स्टूडेंट की एज 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिये.

इस स्कॉलरशिप के लिये लाइफ साइंसेज, फिजिकल साइंस, केमिकल साइंस, अर्थ साइंस, मैथमैटिकल साइंस, सोशल साइंस, कॉमर्स और लैंग्वेज में ग्रेजुएशन करने वाले स्टूडेंट्स ही एलिजिबिल होंगे. स्कॉलरशिप में स्टूडेंट्स को दो साल के लिये हर महीने 3100 रुपये दिये जायेंगे. इसमें अप्लाई करने की लास्ट डेट 31 अक्टूबर 2022 है.

4. पीजी स्कॉलरशिप फॉर SC, ST स्टूडेंट्स

ये स्कॉलरशिप, प्रोफेशनल PG कोर्सेज में एडमिशन लेने वाले SC और ST कैटेगरी के स्टूडेंट्स को दी जाती है. प्रोफेशनल सब्जेक्ट्स यानी ऐसे कोर्स जो मेडिकल कौन्सिल ऑफ इंडिया (MCI), डेंटल कौंसिल ऑफ इंडिया (DCI), फार्मेसी कौंसिल ऑफ इंडिया ( FCI), रिहैबिलिटेशन कौंसिल ऑफ इंडिया (RCI), बार कौंसिल ऑफ इंडिया (BCI), AICTE, NCTIS, NCTE, ICAR, INC और FRDAI से मान्यता प्राप्त हों. 

इस स्कॉलरशिप में ME और MTech कर रहे स्टूडेंट्स को हर महीने 7800 रुपये दिये जाते हैं. वहीं जो स्टूडेंट्स इसके अलावा कोई कोर्स कर रहे हैं उन्हें हर महीने 4500 रुपये स्कॉलरशिप दी जाती है. यहां बता दें कि MA, MSc, MCom, MSW, जर्नलिज्म और मास कॉम कर रहें स्टूडेंट्स इस स्कॉलरशिप के लिये नहीं एलिजिबिल होंगे क्योंकि ये प्रोफेशनल कोर्स नहीं होते हैं. इस स्कॉलरशिप में अप्लाई करने की लास्ट डेट 31 अक्टूबर 2022 है.    

रंगरूट. दी लल्लनटॉप की एक नई पहल. जहां आपको खबर मिलेगी पढ़ाई-लिखाई, कॉलेज-यूनिवर्सिटी, कैंपस से लेकर प्लेसमेंट और करियर तक की. सरकारी भर्तियों का हाल भी और स्टार्ट अप्स की कहानियां भी यहीं मिलेंगी. अपने सुझाव और सवाल हमें लिखिए rangroot@lallantop.com पर. रंगरूट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें.फेसबुकयूट्यूबट्विटर

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement