DU के एडमिशन प्रोसेस में गड़बड़ी? छात्रों का दावा, 'सीट मिलने के बाद छीन ली'
छात्रों का कहना है कि उन्होंने एडमिशन में हुई इस गड़बड़ी के बारे में यूनिवर्सिटी प्रशासन को भी सूचित किया, लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिला.

छात्रों ने बताया कि CASA पोर्टल के मुताबिक अगर किसी भी स्टेज पर कोई छात्र अपना एडमिशन अस्वीकृत कर देता है तो वो आगे की प्रक्रिया से बाहर हो जाएगा. (फोटो- PTI)
वीडियो: मोदी सरकार ने बदल दिया सभी स्कूल-बोर्ड का सिस्टम! NCF, NEP क्या है?