10वीं के बोर्ड एग्ज़ाम से पंजाबी को 'हटाए' जाने पर CBSE की सफाई, गुरु रंधावा भी मैदान में कूदे!
CBSE ने पंजाबी को कथित तौर पर मेन सब्जेक्ट की सूची से हटाए जाने के आरोपों को खारिज किया है. बोर्ड के एग्ज़ाम कंट्रोलर संयम भारद्वाज ने कहा कि ड्राफ्ट लिस्ट सिर्फ ‘सांकेतिक’ है. किसी भी सब्जेक्ट को हटाया नहीं जाएगा. उधर राज्य सरकार ने पंजाब के सभी स्कूलों में पंजाबी भाषा को कंपल्सरी करते हुए नई नोटिफिकेशन जारी की है.
Advertisement
Comment Section
वीडियो: तारीख: ईरान के रूमी कौन हैं? इम्तियाज अली की फिल्मों से लेकर अमेरिका में किताब की दुकानों पर छाए रहते हैं