डायरेक्टर जनरल ऑफ रीसेटेलमेंट, पूर्व सैनिकों के पंजीकरण और उनके प्लेसमेंट काडेटा रखता है. DGR को ये आंकड़ा देश भर के राज्य सैनिक बोर्ड, जिला सैनिक बोर्ड सेमिलती है. 30 जून, 2019 की स्थिति के अनुसार देश के बड़े राज्य जैसे कि उत्तरप्रदेश में 3,81,285 एक्स-सर्विसमैन थे. जबकि वहीं महाराष्ट्र में ये आंकड़ा1,82,053 था. देखें वीडियो