UGC ने कहा, एडमिशन कैंसिल होने पर पूरी फीस रिफंड की जायेगी
फीस कैंसिलेशन को लेकर UGC ने सभी हायर एजुकेशन्ल इंस्टिट्यूट्स को लेटर लिखा है

UG ने इस साल ग्रेजुएशन में एडमिशन लेने वालों के लिये एक बड़ा फैसला लिया है. UGC ने 31 अक्टूबर तक एडमिशन कैंसिल होने पर पूरी फीस रिफंड करने का फैसला किया है. UGC ने सारी यूनिवर्सिटीज के लिये कंपलसरी कर दिया है कि 31 अक्टूबर तक अगर स्टूडेंट एडमिशन कैंसिल करता है या माईग्रेट करता है तो उसे पूरी फीस वापस की जायेगी.
ये फैसला UGC ने CUET UG 2022 को देखे हुये लिया है. CUET UG 20 अगस्त को खत्म होना है. इसके बाद रिजल्ट आने में कम से कम 15 दिन का समय लगेगा. इस बीच बैक-अप के तौर पर बहुत से स्टूडेंट्स प्राईवेट यूनिवर्सिटीज में एडमिशन ले चुके होंगे. और जब तक देश की सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में एडमिशन शुरू होंगे, उस वक्त तक रिफंड विंडो भी बंद हो चुकी होगी. इसी वजह से UGC ने कहा है कि रिफंड पॉलिसी के अनुसार जो प्राइवेट यूनिवर्सिटी अपना एकेडमिक सेशन 15-20 अगस्त या सितंबर में शुरू कर रहे हैं वहां के स्टूडेंट्स को रिफंड नहीं दिया जायेगा.
इससे पहले UGC ने कोविड के दौरान साल 2021-22 के एकेडमिक सेशन के लिये भी फीस रिफंड करने का फैसला किया था. इसके अलावा UGC ने 12 जुलाई 2022 को सभी हायर एजुकेश्नल इंस्टीट्यूट से एडमिशन की लास्ट डेट CBSE 12वीं के रिजल्ट के बाद फिक्स करने को बोला था. जिससे की स्टूडेंट्स को एडमिशन के लिये टाइम मिल पाये. UGC ने ये भी कहा था कि एडमिशन अक्टूबर 2022 तक भी चल सकते हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक UGC के चेयरपर्सन एम जगदीश कुमार ने बताया कि स्टूडेंट्स के पेरेंट्स को कोई फाइनेंशियल दिक्कत ना हो इस कारण ये फैसला लिया गया है. UGC ने सभी हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट्स को ये निर्देश दिये हैं कि 31 अक्टूबर तक एडमिशन कैंसिल होने पर फीस पूरी रिफंड की जाये.
UGC ने इस मामले में सभी हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट को एक लेटर लिखा है. लेटर में ये कहा गया कि 31 अक्टूबर तक एडमिशन कैंसिल होने पर पूरे चार्जेस के साथ फीस रिफंड की जायेगी. इसमें कोई भी कैंसिलेशन चार्ज नहीं लगेगा. एडमिशन कैंसिल होने के बाद 31 दिसंबर तक स्टूडेंट को पूरी फीस रिफंड की जायेगी. इसके लिये 1 हजार रुपये तक प्रोसेसिंग फीस काटी जा सकती है.
CUET UG 2022CUET की परीक्षा, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) आयोजित कराती है. इस साल CUET UG के लिए 14 लाख 90 हजार कैंडिडेट्स ने रजिस्टर किया है. परीक्षा 15 जुलाई से 20 अगस्त के बीच देशभर के 500 शहरों में और देश के बाहर 110 शहरों में आयोजित कराने का प्रस्ताव था.
बता दे कि CUET UG 2022 के लिए कैंडिडेट्स ने 50 हजार से भी ज्यादा सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन के लिए अप्लाई किया है. CUET UG के जरिए कैंडिडेट्स ने देश के सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों सहित कुल 90 विश्वविद्यालयों में एडमिशन के लिए अप्लाई किया है. फेज 1 के एग्जाम 15, 16, 19, 20 जुलाई को आयोजित हुये थे. जबकि फेज 2 की परीक्षा 4 से 20 अगस्त तक आयोजित होगी.
रंगरूट. दी लल्लनटॉप की एक नई पहल. जहां आपको खबर मिलेगी पढ़ाई-लिखाई, कॉलेज-यूनिवर्सिटी, कैंपस से लेकर प्लेसमेंट और करियर तक की. सरकारी भर्तियों का हाल भी और स्टार्ट अप्स की कहानियां भी यहीं मिलेंगी. अपने सुझाव और सवाल हमें लिखिए rangroot@lallantop.com पर. रंगरूट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें.फेसबुकयूट्यूबट्विटर