खर्चा पानी: ट्रंंप का 25% ऑटो टैरिफ भारतीय ऑटो कंपनियों को बर्बाद कर देगा?
क्या 25% ऑटो टैरिफ से कारें महंगी हो जाएंगी?
आज खर्चा पानी में जानेंगे ट्रंंप का 25% ऑटो टैरिफ भारतीय ऑटो कंपनियों को बर्बाद कर देगा? क्या 25% ऑटो टैरिफ से कारें महंगी हो जाएंगी? अमेरिकी प्रशासन द्वारा टैरिफ लगाए जाने से भारत की ऑटो इंडस्ट्री खतरे में आ गई है? भारत की कारों और ऑटो इंडस्ट्री को 3 अप्रैल से अमेरिका में कितना टैरिफ चुकाना होगा? अमेरिका के ऑटो टैरिफ से भारत के ऑटो कंपोनेंट सप्लायर को कितना नुकसान होगा? क्या 25 परसेंट ऑटो टैरिफ लगने से ऑटो कंपनियों में छंटनी होगी? टाटा मोटर्स समेत कार कंपनियों के शेयर क्यों गिरे हैं? भारत अमेरिका को कितने वाहन और ऑटो पार्ट्स एक्सपोर्ट करता है ?