कम कमाई वाले लोगों को निवेश के लिए एक साथ मोटी रकम जमा करने में परेशानी होता है.ऐसे में कई लोगों की हमेशा ये ख्वाहिश रहती है कोई ऐसी स्कीम मिले जहां उन्हें हरमहीने कुछ पैसा बचाकर रखने का विकल्प मिले. ऐसे लोगों के लिए रिकरिंग डिपॉजिट यानीRD बढ़िया निवेश माध्यम बन सकती है. इसमें हर महीने आप छोटी-छोटी सेविंग करके बड़ीरकम तैयार कर सकते हैं. आरडी की खास बात है कि आपको पहले से तय ब्याज मिलता है.देखें वीडियो.