अगर आप Mutual Fund में निवेश को लेकर कंफ्यूज हैं, तो यह वीडियो आपकी मदद करेगा.इसमें बताया गया है कि म्यूचुअल फंड कैसे काम करता है, इसमें कितना रिस्क होता हैऔर पोर्टफोलियो डायवर्सिफिकेशन के क्या फायदे हैं. निवेशक अक्सर यह सोचते हैं किम्यूचुअल फंड सेफ है या नहीं, और कौन-सा फंड बढ़िया रिटर्न देगा. म्यूचुअल फंड कोलेकर लोगों के मन में इस तरह के कई सवाल होते हैं. अगर आप भी म्यूचुअल फंड को बेहतरतरीके से समझना चाहते हैं, तो ये वीडियो पूरा देखें.