महिला सम्मान बचत पत्र योजना: 31 मार्च 2025 तक मौका, फिक्स्ड रिटर्न और आसान विड्रॉल जैसे फायदे
Mahila Samman Savings Certificate: महिला सम्मान बचत पत्र में फिक्स्ड रिटर्न, कम मैच्योरिटी पीरियड और आसान विड्रॉल प्रोसेस जैसे फायदे मिलते हैं. इसकी लास्ट डेट 31 मार्च 2025 है.
Malamaal Weekend के इस एपिसोड में हमने 'महिला सम्मान बचत पत्र' योजना के बारे में बताया है. यह योजना केवल 31 मार्च, 2025 तक ही खरीदने के लिए मिलेगी. महिलाओं को ध्यान में रखकर इस योजना को लाया गया है. इसमें फिक्स्ड रिटर्न, कम मैच्योरिटी पीरियड और आसान विड्रॉल प्रोसेस जैसे बेनिफिट्स हैं. खाता कैसे खोलें, मिनिम डिपॉजिट, ब्याज दर, मैच्योरिटी पीरियड, डॉक्यूमेंट्स आदि जैसी सभी जानकारी जानने के लिए यह वीडियो देखें.