IPL ऑक्शन, IPL की शुरुआत का बिगुल होता है. प्लेयर्स तो प्लेयर्स कंपनियां भी IPLके लिए तैयारी शुरू कर देती हैं. क्योंकि कंपनियां के लिए IPL अपने ब्रैंड काबनाने, नाम कमाने वन्स इन अ ईयर वाला मौका होता है. ऐसे में कंपनियों की पसंद होतीहै सबसे टॉप और पॉपुलर IPL टीम. आज के खर्चा पानी में इसी पर विस्तार से बातकरेंगे. कौन सी IPL टीम से सबसे ज्यादा वैल्यूएशन वाली है, ये कैसे निकलता है औरइससे कंपनियों को कैसे फायदा होता है.