हमारी ख़ास सीरीज़ ‘एक नया पैसा’. जिसमें आज हम क्रिप्टो इंवेस्टमेंट की यात्राकरेंगे और इस दौरान के अपने अनुभव को आपके साथ साझा करेंगे. इस एपिसोड में हमनेकॉइन स्विच कुबेर के मुख्य व्यवसाय अधिकारी शरण नायर से बात की. शरण नेक्रिप्टोकरेंसी से संबंधित सभी सवालों के जवाब दिए. क्रिप्टो बाजारों कीकार्यप्रणाली क्या है? एनएफटी गेम क्या है? क्रिप्टोकरेंसी पर टैक्स कैसे लगायाजाता है? क्रिप्टोकरेंसी के बारे में अपने सभी संदेहों को दूर करने के लिए देखेंवीडियो.