खर्चा पानी: नोएल टाटा की बेटियों को नई जिम्मेदारी मिलते ही विवाद क्यों पैदा हो गया?
टाटा ट्रस्ट्स के चेयरमैन नोएल टाटा कौन हैं?
हाल में नोएल टाटा की बेटियों लीह और माया टाटा को सर रतन टाटा इंडस्ट्रियल इंस्टीट्यूट के ट्रस्टी बोर्ड में शामिल किया गया है. लेकिन खबर आई है कि इन दोनों को ट्रस्टी बोर्ड में शामिल करने के बाद से टाटा ग्रुप में अंदरखाने सब कुछ अच्छा नहीं चल रहा है. माया और लीह ने निवर्तमान ट्रस्टी अर्नाज कोटवाल और फ्रेडी तलाटी की जगह ली है. रिपोर्ट में कहा गया है कि निवर्तमान ट्रस्टी अर्नाज कोटवाल ने अपने साथी ट्रस्टियों को लिखे पत्र में इस प्रक्रिया पर असंतोष जताया है. इसमें कहा गया है कि टाटा ट्रस्ट की तरफ से उनका इस्तीफा मांगे जाने से वह हैरान हैं. पूरा मामला क्या है, आज के खर्चा-पानी में जानिए.