योगी आदित्यनाथ के इस फैसले से लाखों लोगों को मिलेगा घर
यूपी सरकार ने ऐसा क्या किया है कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लाखों लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठेंगे.
Advertisement
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में भी अपना आशियाना मिलने की चाह में ऐसे ही लाखों लोग अब भी इंतजार और सिर्फ इंतजार कर रहे हैं. ये लोग अपने घर का पजेशन पाने और घर की रजिस्ट्री के लिए भटक रहे हैं. कुछ लोग अथॉरिटी के चक्कर लगा रहे हैं तो कुछ लोग नेताओं से गुहार लगा रहे हैं. कुछ लोग तो हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक अपनी अर्जी लगा रहे हैं. इन लोगों पर दोहरी मार पड़ रही है. घर का किराया भरने के साथ साथ ईएमआई भी भरनी पड़ रही है रहे हैं. लेकिन अब एक ऐसी खबर आई है जिससे लगता है कि नए साल में इन लोगों का गृह प्रवेश होना तय है. आज के खर्चा पानी में हम इसी पर विस्तार से बात करेंगे. जानेंगे कि यूपी सरकार ने ऐसा क्या किया है कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लाखों लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठेंगे.