The Lallantop
Advertisement

RBI ने 4 साल बाद रेपो रेट और CRR क्यों बढ़ा दिया, जिससे EMI बढ़ने की संभावना है

रेपो आर और कैश रिजर्व रेशियो सीआरआर में क्रमशः 40 आधार अंक और 50 आधार अंकों की वृद्धि की है

Advertisement
font-size
Small
Medium
Large
5 मई 2022 (Updated: 10 मई 2022, 22:38 IST)
Updated: 10 मई 2022 22:38 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

आपके होम लोन (Home Loan) और कार लोन (Car Loan) की EMI का बोझ बढ़ने जा रहा है. बुधवार 4 मई को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने अचानक रेपो रेट में 40 बेसिस प्वाइंट्स यानी 0.40 फीसदी की बढ़ोतरी (RBI Repo Rate Hike) का ऐलान किया है. आरबीआई के इस कदम से सभी तरह के लोन महंगे हो जाएंगे. रिजर्व बैंक ने रेपो रेट को 4 परसेंट से बढ़ाकर 4.40 परसेंट कर दिया है. आमतौर पर नीतिगत दरों में बदलाव आरबीआई की मौद्रिक नीति की दो महीने पर होने वाली बैठक में होता है. पिछली बैठक 8 अप्रैल को हुई थी जिसमें कोई बदलाव नहीं हुआ था. अगली मौद्रिक नीति की बैठक जून में होनी थी, लेकिन उससे पहले ही आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने यह ऐलान कर सबको चौंका दिया. इससे पहले मई 2020 में रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में कटौती की थी. इसके बाद से रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया था. देखिए वीडियो.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement