Pepsi को 'दूसरा' से आउट करेंगे मुथैया मुरलीधरन, Coke को भी शोक में डालने की तैयारी
Muttiah Muralitharan क्रिकेट पिच से इतर सॉफ्ट ड्रिंक के बाज़ार में झंडे गाड़ रहे हैं. Reliance के साथ मिलकर Coke और Pepsi जैसे दिग्गजों को अपनी 'दूसरा' गेंद से क्लीन बोल्ड करने की तैयारी में हैं.
महान स्पिन गेंदबाज Muttiah Muralitharan आजकल क्या कर रहे हैं? जो आप एकदम पक्कम-पक्काई वाले क्रिकेट फैन हैं तो आपको पता होगा कि दिग्गज पूर्व श्रीलंकाई स्पिनर IPL टीम Sunrisers Hyderabad के साथ स्पिन कोच के तौर पर जुड़े हुए हैं (IPL Auction 2025). जो आप क्रिकेट के कोई ख़ास राब्ता नहीं भी रखते हों तो भी पता होगा ही सही कि Muralitharan श्रीलंका के नहीं बल्कि क्रिकेट इतिहास के सबसे दिग्गज स्पिनर रहे हैं. टेस्ट क्रिकेट में 800 विकेट लेने वाले इकलौते गेंदबाज. कहने का मतलब ये उनका आम परिचय है. मगर जो हम आपसे कहें कि उनका एक ‘सॉफ्ट’ परिचय भी है तो.
आप शायद यकीन नहीं करेंगे मगर Muttiah Muralitharan क्रिकेट पिच से इतर सॉफ्ट ड्रिंक के बाज़ार में झंडे गाड़ रहे हैं. Coke और Pepsi जैसे दिग्गजों को अपने ‘दूसरा’ से क्लीन बोल्ड करने की तैयारी में हैं. श्रीलंका में रौला जमाने के बाद भारत में भी प्लांट लगा चुके हैं. Reliance को विकेट कीपर बनाकर गुगली डाल रहे हैं. परिचय पूरा करने के लिए Campa Cola पीते हैं.
मुरली की Ceylon Beverage Internationalसाल 2011 में इंडिया में हुए World Cup फ़ाइनल के बाद मुरलीधरन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया. फिर साल 2020 में बिजनेस के पिच पर हाथ आजमाया. Ceylon Beverage International के साथ उन्होंने सॉफ्ट ड्रिंक, एनर्जी ड्रिंक, मिनरल वाटर, फ्लेवर वाले मिल्क के बाज़ार में कदम रखा. क्रिकेट फ़ील्ड पर भले मुरली को पहले-पहल कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा मगर यहां वो पहली बॉल से मैच विनर बन गए. उनका प्लांट एक घंटे में 48,000 cans और 34,000 बॉटल्स बना सकता है. साल भर में 300 मिलियन, मतलब 30 करोड़ कैन बनाने में सक्षम है.
मुरली और मुकेश की जोड़ीमुरली श्रीलंका में बढ़िया काम कर रहे थे. इधर इंडिया में मुकेश अंबानी की रिलायंस भी सॉफ़्टड्रिंक के बहुत बड़े बाज़ार को ‘पीने’ का मन बना रही थी. Reliance Industries ने साल 2022 में 22 करोड़ रुपये में Campa Cola को ख़रीदा. Campa Cola भारत की पुरानी सॉफ़्टड्रिंक कंपनी है जिसका 80-90 के दशक में बहुत नाम था. 70 के सालों में Mohan Singh ने Pure Drinks Group के नाम से कंपनी बनाई और इस ब्रांड को स्थापित किया. अगले बीस सालों तक Campa Cola ने भारतीयों का गला खूब तर किया, मगर फिर पेप्सी और कोक जैसे दिग्गज भारत में आ गए. कंपनी का मार्केट ‘कोल्ड’ हो गया. मगर अब इसे रिलायंस ने ख़रीद लिया है और तीन नए फ्लेवर Campa Cola, Campa Lemon, और Campa Orange के साथ फिर से पेश किया है. कैन का कलेवर भी बदल गया है. क्योंकि अब इसके साथ रिलायंस का नाम जुड़ा है तो सीधी टक्कर कोक और पेप्सी से होना तय है.
इसी टक्कर में अब मुरली भी अपनी फेमस बॉल दूसरा डालने वाले हैं. मुरली ने कर्नाटक के चामराजनगर जिले के Badanaguppe में प्लांट लगाया है. Muttiah Beverages and Confectioneries नाम से रजिस्टर्ड कंपनी भारत में कुल 1400 करोड़ रुपये इन्वेस्ट करने वाली है. कंपनी Campa Cola प्रोडक्ट बनाने वाली है. जनवरी 2025 में यहां से प्रोडक्शन होने की उम्मीद जताई जा रही है. मतलब मुकेश और मुरली की जोड़ी कोक को शोक में डालने की तैयारी में है.
अब असल में ऐसा होगा या नहीं. सॉफ़्टड्रिंक की पिच मुरली के लिए सॉफ्ट होगी या हार्ड, जल्द पता चल ही जाएगा.
वीडियो: पर्थ में बड़ी जीत के बाद भी जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया को क्या वॉर्निंग दे गए?