Share Market: खुलते ही धड़ाम से गिरा शेयर मार्केट, अडानी के शेयरों की हालत तो देखने लायक तक नहीं है!
Indian Share market में 21 नवंबर को भारी गिरावट दर्ज की गई है. मार्केट ओपन होते ही सेंसेक्स में 400 से ज्यादा अंकों की गिरावट दर्ज की गई. Adani Group Shares का हाल सबसे ज्यादा खराब रहा है. कंपनियों को अब तक तकरीबन ₹2 लाख करोड़ का नुकसान हो चुका है.
भारतीय शेयर मार्केट (Indian Share market) में 21 नवंबर को भारी गिरावट दर्ज की गई है. मार्केट ओपन होते ही सेंसेक्स 400 अंको से ज्यादा टूट गया. जबकि निफ्टी में भी गिरावट दर्ज की गई. अडानी समूह के शेयरों (Adani Group Shares) का हाल सबसे ज्यादा खराब रहा है. इस समूह के शेयर्स में तकरीबन 20 फीसदी तक की गिरावट देखी जा रही है.
अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस का शेयर 20 फीसदी की गिरावट के साथ खुला है. वहीं अडाणी समूह की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के शेयर में भी 15 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई है. इस शेयर में 423.25 अंक की गिरावट दर्ज की गई है और ये 2,398.25 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, अडानी पोर्ट्स के शेयर भी 15 फीसदी तक टूट चुके हैं. जबकि अडाणी पावर के शेयर 13 फीसदी से ज्यादा लुढ़क चुके हैं. CNBC की रिपोर्ट के मुताबिक, Adani समूह की कंपनियों को अब तक तकरीबन 2 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है.
सुबह 10 बजे Sensex 508 अंक की गिरावट के साथ 77071 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. जबकि निफ्टी 173 अंक की गिरावट के साथ 23,345 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. NIFTY पर अडानी के शेयरों के अलावा SBI, NTPC, डॉ रेड्डीज लैब्स, ब्रिटानिया और ओएनजीसी के शेयर्स में भी गिरावट दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें: गौतम अडानी के खिलाफ अमेरिका में चार्जशीट, हजारों करोड़ की रिश्वत और धोखाधड़ी के आरोप
Adani के शेयर्स में गिरावट की वजहदरअसल, USA में अडानी समूह के मुखिया गौतम अडानी (Gautam Adani) पर अरबों डॉलर की रिश्वत और धोखाधड़ी की योजना बनाने के आरोप लगे हैं. अमेरिकी न्याय विभाग (DOJ) ने 20 नवंबर को इस कथित फ्रॉड में अडानी की भूमिका पर सवाल उठाए हैं. अधिकारियों ने बताया है कि गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी सहित 7 अन्य वरिष्ठ व्यावसायिक अधिकारी भी इसमें शामिल हैं.
अडाणी पर आरोप है कि इन लोगों ने सौर ऊर्जा से जुड़े सप्लाई कॉन्ट्रैक्ट्स हासिल करने के लिए भारतीय सरकारी अधिकारियों को 250 मिलियन डॉलर (21 अरब रुपये) से अधिक की रिश्वत देने का वादा किया था. इस मामले में न्यूयॉर्क में इन लोगों पर आरोप तय कर दिए गए हैं.
बताते चलें कि ब्लूमबर्ग के बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, 85 बिलियन डॉलर (7000 अरब रुपये) से अधिक की संपत्ति वाले अडानी, मुकेश अंबानी के बाद एशिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं. वो अडानी ग्रुप के संस्थापक हैं.
वीडियो: खर्चा पानी: शेयर मार्केट में भारी गिरावट की वजह क्या है?