The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Business
  • EPFO uan generation how to activate uan number online

EPFO एंप्लॉयी खुद ही जेनरेट और एक्टिवेट कर सकते हैं UAN, बेहद आसान है तरीका

UAN 12 अंकों की एक आईडी होती है जो हर पीएफ एंप्लॉयी को दी जाती है. आमतौर पर एंप्लॉयी को कंपनी की तरफ से UAN मिल जाता है जिसे एक्टिवेट कराना पड़ता है. अगर कंपनी ने UAN जेनरेट नहीं किया है तो एंप्लॉयी खुद से भी UAN निकाल सकते हैं.

Advertisement
UAN is makes pf loan application process easy. (Image Credit- India Today)
UAN नंबर रहने से पीएफ लोन एप्लिकेशन के लिए आवेदन देने की प्रक्रिया आसान हो जाती है. (तस्वीर साभार- India Today)
pic
उपासना
23 जून 2023 (Updated: 23 जून 2023, 10:00 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

आमतौर पर सभी एंप्लॉयीज की सैलरी से हर महीने एक निश्चित रकम प्रोविडेंट फंड स्कीम के तहत काटी जाती है. इतना ही पैसा कंपनी भी आपके पीएफ खाते में जमा करती है. इसका कुछ हिस्सा पेंशन स्कीम में भी जाता है. इसके अलावा पीएफ मेंबर खुद ब खुद एंप्लॉयी डिपॉजिट लिंक्ड इंश्योरेंस स्कीम का भी सदस्य बन जाता है. किसी दुर्घटना में पीएफ मेंबर की मौत हो जाने पर नॉमिनी को पीएफ के पैसों के अलावा इंश्योरेंस की रकम भी मिलती है. ये सभी सुविधाएं ऑनलाइन उपलब्ध हैं.

इन्हें एक्सेस करने के लिए हर पीएफ मेंबर को एक आईडी दी जाती है, जो 12 अंकों की होती है. इसे यूनिफाइड अकाउंट नंबर (UAN) कहते हैं. एंप्लॉयी प्रोविडेंट फंड ऑर्गनाइजेशन (ईपीएफओ) की वेबसाइट पर किसी भी सुविधा को एक्सेस करने, जैसे पीएफ खाते से पैसा निकालने, बैलेंस चेक करने, में काम आती है. इसके अलावा पीएफ लोन एप्लिकेशन के लिए आवेदन देने में भी UAN की जरूरत पड़ती है. एंप्लॉयी जब तक नौकरी करता है तब तक उसका एक ही UAN रहता है. इसलिए वह UAN के जरिए पुरानी सभी कंपनियों की तरफ से पीएफ खाते में जमा रकम को चेक कर सकता है.

आमतौर पर कंपनियां ही UAN नंबर जेनरेट करके एंप्लॉयी को दे देती हैं, जिसे बाद में एक्टिवेट कराना पड़ता है. अगर आपने अभी तक UAN एक्टिवेट नहीं कराया है तो इसकी प्रक्रिया जान लीजिए.

कैसे एक्टिवेट कर सकते हैं UAN?

-EPF मेंबर पोर्टल पर जाएं और इंपॉर्टेंट लिंक्स कैटिगरी के नीचे  “एक्टिवेट UAN” पर क्लिक करें. अगर UMANG ऐप के जरिए UAN एक्टिवेट कराना चाहते हैं तो EPFO के अंदर एंप्लॉयी सर्विसेज में ‘UAN एक्टिवेशन’ पर जाएं.

-अब आपके सामने UAN, मेंबर आईडी, आधार या PAN में से चुनने का विकल्प आएगा.

-नाम, जन्म की तारीख, मोबाइल नंबर और मेल आईडी भरें और “गेट ऑथोराइजेशन पिन” पर क्लिक करें.

-रजिस्टर्ड नंबर पर पिन आएगा. इस पिन को भरें और एक्टिवेट UAN पर क्लिक करें. क्लिक करते ही UAN एक्टिवेट हो जाएगा और फोन नंबर पर पासवर्ड आ जाएगा.

-अब ईपीएफ मेंबर वेबसाइट पर जाकर UAN और पासवर्ड के साथ लॉगिन करें.

खुद से भी जेनरेट कर सकते हैं UAN

वैसे तो ज्यादातर मामलों में कंपनियां खुद ही UAN जेनरेट कर देती हैं. लेकिन एंप्लॉयी चाहें तो खुद से भी UAN निकाल सकते हैं. 

-इसके लिए EPFO के यूनिफाइड पोर्टल Member Home (epfindia.gov.in) पर जाएं.

-वहां नीचे दाईं तरफ कई ऑप्शन मिलेंगे. इसमें से ‘डायरेक्ट UAN अलॉटमेंट बाई एंप्लॉयीज’ का ऑप्शन चुनें.

-इस पर क्लिक करने के बाद आधार कार्ड नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भरना होगा. डिटेल भरते ही फोन नंबर पर ओटीपी आएगा. ओटीपी भरने के बाद एक विंडो खुलेगी

-इसमें एंप्लॉयमेंट से जुड़ी कुछ जानकारी भरनी होगी. पूरी जानकारी भरने के बाद सबमिट करते ही UAN जेनरेट हो जाएगा.

ऐसे निकाल सकते हैं UAN

-यूनिफाइड मेंबर पोर्ट पर जाएं.

-EPFO के पास रजिस्टर्ड फोन नंबर भरें.

-“पिन हासिल करें” वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.

-रजिस्टर्ड फोन नंबर पर पिन मिलेगा.

पिन भरने के बाद नाम, जन्मतिथि भरें. फिर आधार, पैन या मेंबर आईडी इनमें से जो ठीक लगे वो भरकर “शो माई UAN” पर क्लिक करें. इस तरह आपको अपना UAN मिल जाएगा.

वीडियो: खर्चा पानी: आपके PF का पैसा कितना सुरक्षित है?

Advertisement

Advertisement

()