The Lallantop
X
Advertisement

अडानी ग्रुप के शेयर्स ने लिया यू-टर्न, शुरुआती गिरावट के बाद तेजी से बढ़े

Adani Group को लेकर हुए अमेरिकी खुलासे के बाद लगे झटके से Indian Stock Market 22 नवंबर को उबरता नजर आया. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में तेज बढ़त दर्ज हुई है. साथ ही अडानी ग्रुप के शेयरों में भी दिन के शुरुआत में पिछड़ने के बाद अब तेजी से उछाल आ रहा है.

Advertisement
Gautam adani national stock exchange bombay stock exchange
अडानी ग्रुप के शेयर शुरुआती गिरावट के बाद अब बढ़ने लगे हैं. (इंडिया टुडे)
pic
आनंद कुमार
22 नवंबर 2024 (Updated: 22 नवंबर 2024, 14:21 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

22 नवंबर की सुबह जब स्टॉक मार्केट (Stock Market) खुला तो अडानी ग्रुप (Adani Group Share) के शेयर तेजी से गिर रहे थे. ग्रुप के सभी वेंचर्स लाल निशान पर खुले. लेकिन अब उनके शेयर में तेजी से उछाल देखने को मिल रहा है. अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में 3.68 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई हैं. 21 नवंबर के मुकाबले इसमें 82 अंको की तेजी आई है.

22 नवंबर को शुरुआती सुस्ती के बाद अब अडानी ग्रुप के शेयर में तेजी आनी शुरु हो गई है. अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के शेयर में 3.3 फीसदी और ACC के शेयर में 3.6 फीसदी की उछाल आई है. वहीं अडानी पोर्ट के शेयर में 1.6 और अडानी पावर लिमिटेड के शेयर में 1.3 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है. अंबुजा सीमेंट के शेयर में सबसे ज्यादा 4.5 फीसदी की बढ़त आई है. वहीं अडानी टोटल गैस के शेयर में 1.7 फीसदी की तेजी आई है. इसके अलावा एनडीटीवी के शेयर में 1.1 फीसदी और अडानी विल्मार के शेयर में 0.1 फीसदी की तेजी देखी गई है.  

इससे पहले जब स्टॉक मार्केट खुला तो अडानी ग्रुप के शेयर में गिरावट देखने को मिली. अडानी पोर्ट के शेयर्स में 3.31 प्रतिशत और अडानी पावर लिमिटेड के शेयर में 7.92 फीसदी की गिरावट देखी गई है. अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर्स में सबसे ज्यादा 7.92 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. तो अडानी टोटल गैस के शेयर्स में 2.52 फीसदी की गिरावट हुई है. अडानी टोटल गैस और अडानी विल्मार के शेयर्स भी गिरावट के साथ शुरु हुए हैं. इनमें क्रमश: 2.58 फीसदी और 3.58 फीसदी की गिरावट आई है.

भारतीय शेयर बाजार संभला

21 नवंबर को गौतम अडानी की खबर को लेकर भारतीय शेयर बाजार में भी भारी गिरावट दर्ज की गई थी. लेकिन कल के झटके से शेयर बाजार हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन में उबरता हुआ नजर आ रहा है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स जहां लगभग 600 अंक ऊपर चढ़ गया है. वहीं निफ्टी में भी करीब 180 अंक की उछाल दर्ज की गई है.

21 नवंबर की जोरदार गिरावट के बाद BSE SENSEX में आज शुरुआत से ही तेजी देखी गई. बाजार खुलते ही सेंसेक्स अपने कल के आंकड़े 77,155 की तुलना में करीब 200 अंको की बढ़त लेते हुए 77, 349 के लेवल पर पहुंच गया. और कुछ ही मिनटों में तेज रफ्तार पकड़ते हुए 608 अंक चढ़कर 77,764 के लेवल पर पहुंच गया. दूसरी ओर, NSE NIFTY ने भी तूफानी रफ्तार से 181.30 अंक की बढ़त लेकर 23,541 के लेवल पर पहुंच गया.

ग्रीन जोन में खुले 1462 शेयर

22 नवंबर को शेयर बाजार में तेजी के बीच 1462 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ ग्रीन जोन में ओपन हुए. जबकि 889 शेयर ऐसे रहे जिनकी शुरुआत गिरावट के साथ लाल निशान पर हुई. वहीं 119 शेयरों की स्थिति में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला. 

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: गौतम अडानी के कारोबार का अब क्या होगा? न्यूयॉर्क कोर्ट ने क्या कहा?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement