विंटेज कारें पुराने समय की यादें ताजा कर देती हैं. दुनिया भर में कारों केशौकीनों की कोई कमी नहीं, लेकिन विंटेज कार का मालिक बनना आसान नहीं होता. ये कारेंबहुत पुरानी होती हैं और इनकी देखभाल भी महंगी और मुश्किल होती है. दिल्ली के मेजरध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में हमें कई शानदार विंटेज कारें देखने को मिलीं, साथ हीक्लासिक मोटरसाइकिल्स भी मौजूद थीं. यहां हमारी नज़र इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्वकप्तान मंसूर अली खान की Jaguar पर पड़ी. इसके अलावा, लंदन से घूमकर आई 'लाल परी'भी नजर आई. देखें वीडियो.