लल्लनटॉप दिल्ली में लगे ऑटो एक्सपो में पहुंचा. यह हर दो वर्षों में होता है. ऑटोएक्सपो में मारुति ने अपनी पहले इलेक्ट्रिक कार ई Vitara को पेश किया. दावा है कियह कार एक चार्ज में 500 किलोमीटर चलेगी. इसमें दो बैटरी पैक का ऑप्शन है.ईलेक्ट्रिक SUV का प्रोडक्शन फरवरी 2025 से सुज़ुकी मोटर गुजरात प्राइवेट लिमिटेडप्लांट में किया जाएगा. एक्सपो में Hyundai E-Riksha भी दिखाई दिया. Toyota Hiluxऔर Ola E scooters और TVS CNG स्कूटर भी देखे. टाटा भी कई इलेक्ट्रिक कारें लेकरआता है और अपनी बहुप्रतीक्षित सिएरा भी दिखाई दी. ज्यादा जानकारी के लिए देखेंवीडियो.