काले रंग के कपड़े पहनने पर कट सकता है आपका चालान, बेंगलुरु के शख्स की आपबीती
ये कोई ख्याल नहीं है. ऐसा वाकई में हुआ है. बंदे ने पहनी थी काले कलर की टी-शर्ट (traffic challan for black t-shirt bengluru) जिसकी वजह से उसका चालान कट गया. बंदे ने आपबीती एक्स पर बताई है. सानु तो ज्यादा ही चिंता हो रखी क्योंकि अपन तो काले के अलावा कछु पहनते ही नहीं. खैर खबर का चालान फाड़ते हैं.
Advertisement
Comment Section
वीडियो: ये हैं 2024 का बेस्ट स्मार्टफोन्स, क्या इस लिस्ट में आपका फोन भी शामिल है?