The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Auto
  • Pininfarina: Mahindra-Owned Au...

भौकाल मचा रही Mahindra Electric की कारों के पीछे ये कंपनी, Batman भईया से भी कनेक्शन

Mahindra Electric की नई कारों के शानदार-जबरदस्त-जिंदाबाद डिजाइन के पीछू एक इतालवी कंपनी का हाथ है. Automobili Pininfarina नाम की ये कंपनी बैटमैन भईया, मतलब Bruce Wayne के लिए भी कार डिजाइन करती है. कंपनी भले इटालियन है, मगर इसका मालिकाना हक टेक महिंद्रा के पास है.

Advertisement
Pininfarina: Mahindra-Owned Automobili company, which designs the new BE 6e and XEV 9e 
महिंद्रा इलेक्ट्रिक (तस्वीर साभार: महिंद्रा)
pic
सूर्यकांत मिश्रा
6 दिसंबर 2024 (Published: 16:28 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कारें आजकल बड़ी ‘6E’ हो रही हैं. इंडियन ऑटोमोबाइल कंपनी ने हाल ही में इलेक्ट्रिक सेगमेंट में BE 6e और XEV 9e को सड़कों पर उतारा है. ईवी सेगमेंट में ये कंपनी की तीसरी कार है. इसके पहले कंपनी ने Mahindra XUV400 EV को बाज़ार में उतारा था. उसका डिजाइन तो कंपनी की पारंपरिक कारों जैसा ही था. लेकिन BE 6e और XEV 9e का कलेवर तो एकदम भौकाली है. लगता है जैसे किसी हॉलीवुड की फंतासी फ़िल्म से सीधे सड़क पर आ गई हों. लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है. क्योंकि…

Mahindra Electric की नई कारों की शानदार-जबरदस्त-जिंदाबाद डिजाइन के पीछू एक इतालवी कंपनी का हाथ है. Automobili Pininfarina नाम की ये कंपनी बैटमैन भईया, मतलब Bruce Wayne के लिए भी कार डिजाइन करती है. हाल ही में रिलीज हुई ‘Joker: Folie À Deux' से लेकर बैटमैन सीरीज की हर फ़िल्म में इनकी कारें फर्राटा भरती हैं. लेकिन महिंद्रा से इनका खास रिश्ता है.

ये भी देखें: Mahindra XEV 9e: कंपनी की नई EV की कीमत 21.90 लाख रुपये से शुरू

Automobili Pininfarina तो देसी है

महिंद्रा और Automobili Pininfarina की जुगलबंदी जानने से पहले जरा इटली घूमकर आते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि Pininfarina नाम से एक और इटालियन कार कंपनी भी है. साल 1930 में बैटिस्टा "पिनिन" फ़रीना ने इसकी नींव रखी थी. कंपनी कारों के डिजाइन के साथ हाई-स्पीड ट्रेन, बस, ट्राम, स्वचालित लाइट रेल कार, नौकाएं, हवाई जहाज़ और प्राइवेट जेट भी डिज़ाइन करती है. 

कंपनी से अपनी कार का डिजाइन बनवाने वालो में फेरारी, अल्फा रोमियो, प्यूज़ो, फ़िएट, जीएम, लैंसिया और मासेराती जैसे बड़े नाम शामिल हैं. कोरियन कंपनी हुंडई की कई कारें भी इसी कंपनी ने डिजाइन की हैं. इसने आजतक तकरीबन 1 हज़ार से ज़्यादा कारें डिजाइन की हैं. 

सालों तक कंपनी का जलवा रहा, मगर 2001 में बैटिस्टा के बेटे सर्जियो पिनिनफेरिना की मौत के बाद कंपनी लगातार घाटे में चली गई. इसी कंपनी का एक और हिस्सा है Automobili Pininfarina जिसका फोकस इलेक्ट्रिक कारों पर है. कंपनी ने Battista जैसी हाइपर इलेक्ट्रिक कार बनाई है जो इतनी ताक़तवर है कि Formula 1 की कारों को टक्कर दे सकती है. ये कार 400 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार पकड़ सकती है. ब्रूस वेन माने बैटमैन भईया से भी कंपनी का बड़ा लगाव है. कंपनी बाकायदा Wayne Enterprises के नाम से पूरी सीरीज ही बनाती है जो बैटमैन की Gotham City में जलवा बिखरेती हैं.

महिंद्रा और Automobili Pininfarina

Mahindra & Mahindra ने साल 2015 में Automobili Pininfarina की 76.06 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली थी. महिंद्रा ने इसके लिए उस समय 185 मिलियन डॉलर, यानी तक़रीबन 1,240 करोड़ रुपये चुकाए थे. नई कंपनी में 60 फ़ीसदी हिस्सेदारी टेक महिंद्रा की और बाकी पेरेंट कंपनी महिंद्रा की है.  टेक महिंद्रा का असर कंपनी पर साफ़ दिखा. 2018 के Auto Expo में Automobili Pininfarina ने अपने नए Customer Experience (CX) और in-store User Experience (UX) की एक झलक दिखाई. कोविड के दौरान भी कंपनी का डिजिटल सेंटर काम करता रहा जिसकी बानगी आज BE 6e और XEV 9e के तौर पर पिछले हफ़्ते ही नज़र आई है.

Automobili Pininfarina
तस्वीर साभार: Automobili Pininfarina

ये भी पढ़ें: Thar, Scorpio के लिए आपका प्रेम इस महिला को जाने बिना अधूरा है

मतलब कहां जीप जैसी देसी गाड़ी, फिर बोलेरो और स्कॉर्पियो जैसी मसक्युलर गाड़ियां और अब एकदम फ्यूचर की तस्वीर दिखाती इलेक्ट्रिक कारें. क्या ट्रांजिशन है!

वीडियो: ये 3 कारण हैं जिनकी वजह से Pushpa 2: The Rule देखी जानी चाहिए

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement