टेक कंपनी Xiaomi ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Xiaomi's SU7 (Speed Ultra 7) लॉन्च की. कीमत 30 हजार डॉलर मतलब 25 लाख के आसपास. Tesla मॉडल 3 से 3 हजार डॉलर यानी ढाई लाख रुपये कम. लेकिन झोल ये है कि शाओमी को हर कार बेचने पर लगभग 10 हजार डॉलर (आठ लाख रुपये) का घाटा हो रहा है. 8000 या 80 हजार होता तो फिर भी समझ आता. पूरे आठ लाख हर कार पर. अब सवाल ये है कि शाओमी ऐसा क्यों कर रही है. जानिए इस वीडियो में.