हमारे स्मार्टफोन्स में ढेरों फीचर्स होते हैं. कॉलिंग से लेकर इंटरनेट के इस्तेमाल तक हर सर्विस की एक कीमत है. लेकिन इन महंगी सेवाओं के बीच एक सर्विस ऐसी भी है, जो हमें बिल्कुल मुफ़्त में मुहैया कराई जाती है. और हम इसका इस्तेमाल भी ख़ूब करते हैं. ये है GPS यानी ग्लोबल पोज़ीशनिंग सिस्टम. आपको अपनी लोकेशन मालूम हो न हो, लेकिन आपके मोबाइल को अपनी लोकेशन हमेशा पता होती है. जीपीएस की ही वजह से हमें अपने लोकेशन की सही सही जानकारी मिलती है. साइंसकारी के इस एपिसोड में हम यही पता लगाएंगे कि जीपीएस कैसे काम करता है. देखिए वीडियो.