The Lallantop
Logo

डिस्प्ले, कैमरा, बैटरी छोड़ो, Smartphone में ये 5 चीजें नहीं तो हो जाएगा बड़ा नुकसान!

स्मार्टफोन के वो पांच जरूरी फीचर जो उसके ओवरऑल अच्छे परफ़ोर्मेंस के लिए बहुत जरूरी हैं. ऐसे फीचर जो नेटवर्क से लेकर स्पीड और फोन की सेफ़्टी से लेकर यूजर एक्सपीरियंस के लिए बहुत जरूरी हैं. कई कंपनियां इसमें घपला कर रही हैं.

नया स्मार्टफोन लेते समय इन पांच बातों का ध्यान रखें (Smartphone Features Check) नहीं तो चुंगी लग सकती है. धोखा हो सकता है. हमारी ये लाइन पढ़ते ही आपने कह देना है, चल-चल बोर मत कर! हमें पता है क्या बताने वाले हो. मसलन रिफ्रेश रेट कितना होना चाहिए. कैमरा कितने मेगापिक्सल का होना चाहिए और बैटरी कितने mAh की हो. नहीं, जनाब इसके बारे में खूब बात हो गई. स्मार्टफोन मेकर्स भी इसके बारे में ढिंढोरा पीटकर बताते हैं. इसलिए हम बात करेंगे उन फीचर्स की जिनकी बात होती नहीं, और होती है तो गोल-गोल घुमाकर. नतीजा नुकसान आपका होता है. देखें वीडियो.