IRCTC मतलब देश में ऑनलाइन रेलवे टिकट बुक करने का पोर्टल. रोज लाखों-करोड़ों टिकटें इसी प्लेटफॉर्म से बुक होती हैं. अकाउंट बनाइये और ऐप से लेकर वेबसाइट पर मिनटों में टिकट बुक. इसी पोर्टल को लेकर अफवाह फैली कि अगर आप अपने अपने अकाउंट से दूसरों का या दूसरे सरनेम वालों का टिकट बुक करेंगे तो आपको जेल होगी. आख़िर क्या है इसकी सच्चाई, जानने के लिए देखिए वीडियो.