YouTube ने एक साथ कई सारे फीचर्स लॉन्च किए हैं, लेकिन सिर्फ शॉर्ट्स वीडियो फॉर्मैट के लिए. कारण सिर्फ इतना कि शॉर्ट्स वीडियो का यूजर बेस हर महीने 2 बिलियन (200 करोड़) को पार कर गया है. यूट्यूब ने कंटेंट क्रिएटर्स को ध्यान में रखकर कई सारे नए टूल्स ऐड करने की घोषणा की है. क्रिएटर्स को अब स्प्लीट स्क्रीन, रीमिक्स और "Collab" जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे. इसके साथ और भी बहुत कुछ जो हम आपको बता देते हैं.
Youtube पर शॉर्ट वीडियो बनाना अब और भी मजेदार, नए फीचर्स से क्रिएटर्स रौला जमाने वाले हैं!
यूट्यूब शॉर्ट्स का यूजरबेस 200 करोड़ के पार पहुंच गया है.

शॉर्ट वीडियो कंटेंट आजकल खूब रौला जमाए हुए हैं. क्या आम और क्या खास, सब एक मिनट वाले वीडियो बना रहे हैं. मगर इस खेल में वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब थोड़ा सा पीछू नजर आ रहा था, विशेषकर ऐप पर फीचर्स की उपलब्धता के साथ. इंस्टाग्राम और टिकटॉक जैसे ऐप्स तकरीबन रोज ही नए-नए फीचर लॉन्च कर रहे हैं. लेकिन अब लगता है कि यूट्यूब ने भी कमर कस ली है.
# शॉर्ट्स बनाने वाले कंटेंट क्रिएटर्स को "Collab" फीचर मिलने वाला है. जैसे कि नाम से पता चलता है कि इस फीचर का इस्तेमाल करके क्रिएटर्स एक ही वीडियो में दूसरे क्रिएटर्स के साथ वीडियो बना सकेंगे. क्रिएटिवटी के साथ व्यूज का भी फायदा दोनों को मिलेगा.
# रीमिक्स का ऑप्शन भी यूजर्स को मिलेगा. ये फीचर क्रिएटर्स को दूसरे क्रिएटर्स के शॉर्ट्स पर अपना वीडियो बनाने या लिप सिंक करने का मौका देता है.
# कंटेंट क्रिएटर्स उनके शॉर्ट्स देखने वालों से सीधे बात कर पाएंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि Q&A sticker के नाम से नया फीचर जो मिलने वाला है. शॉर्ट्स के कमेन्ट सेक्शन में ये फीचर मिलेगा जहां दर्शक क्रिएटर्स से सीधे सवाल-जवाब कर पाएंगे. बोले तो पर्सनल टच या अनुभव का जुगाड़.
इसके साथ में कई सारे ऑडियो इफेक्ट भी नजर आने वाले हैं. कंपनी के मुताबिक सभी फीचर्स आने वाले समय में क्रिएटर्स को रोलआउट होंगे. हालांकि एक बात ये भी है कि सारे फीचर्स इंस्टा और टिकटॉक पर पहले से ही मौजूद हैं. देखना दिलचस्प होगा कि क्रिएटर्स इसको कैसे देखते हैं.
वीडियो: सोशल लिस्ट: कैरी मिनाटी ने उड़ाया Vloggers का मज़ाक तो गुस्साए फ्लाइंग बीस्ट ने ऐसा जवाब दे डाला