YouTube वीडियो स्ट्रीमिंग का आज की तारीख में सबसे बड़ा और सबसे सुलभ प्लेटफॉर्म है. क्या नहीं है इस अड्डे पर. पॉलिटिक्स, टेक, इलेक्शन, एजुकेशन, किचन, मतलब सब कुछ. यहीं तो आप Lallantop के चर्चित शो '
YouTube ने गेमिंग लवर्स की कर दी मौज, 75 से ज्यादा गेम होम स्क्रीन पर
YouTube अब आपको अपने प्लेटफॉर्म पर गेम भी खिलाएगा. इस फीचर का नाम है 'Playables' जिसे कंपनी अब एंड्रॉयड, iOS और वेब पर उपलब्ध करवा रही है. Playables पर एकदम स्टाइलिश अंदाज में गेम खेलने को मिलेंगे. अब क्या, चलिए खेलते हैं.

YouTube अब आपको अपने प्लेटफॉर्म पर गेम भी खिलाएगा. फीचर या अड्डे का नाम है 'Playables' जिसे कंपनी अब एंड्रॉयड, iOS और वेब पर उपलब्ध करवा रही है. 'Playables' पर एकदम मौजू और स्टाइलिश अंदाज में गेम खेलने को मिलेंगे.
क्या है 'Playables'?यूट्यूब ने गेमिंग की दुनिया में घुसने की शुरुआत पिछले साल ही कर दी थी. तब कंपनी ने इसको छोटे लेवल पर चुनिंदा डेवलपर्स के बीच पेश किया था. लेकिन अब कंपनी इसे व्यापक स्तर पर रोलआउट कर रही है. 'Playables' में फिलहाल के लिए लाइटवेट गेम्स उपलब्ध हैं. मसलन 'Angry Birds Showdown,' 'Cut The Rope,' और 'Trivia Crack.' आज की तारीख में तकरीबन 75 गेम्स खेलने का उम्दा प्रबंध किया गया है. प्लेयर्स की सुविधा के लिए इनको एक्शन, स्पोर्ट्स, Brain & Puzzle, Arcade, RPG & Strategy, Board & Card, Trivia & Word जैसी कैटेगिरी में बांटा गया है.
ये भी पढ़ें: Dhruv Rathee या Bhuvan Bam नहीं, देश के नंबर 1 यूट्यूबर तो ये भाईसाहब निकले
'Playables' का यूजर इंटरफ़ेस गेमिंग के हिसाब से डिजाइन किया गया है. बोले तो होम पेज पर ही तमाम तरह के कंट्रोल बटन, म्यूट और अनम्यूट बटन, ओवरफ़्लो मेन्यू देखने को मिल जाते हैं. जो आप यूट्यूब के प्रीमियम यूजर हैं तो बैकग्राउन्ड में वीडियो देखते हुए भी गेमिंग का मजा लिया जा सकता है.
'Playables' का टैब ऐप की होम स्क्रीन पर ही नजर आएगा. हाल फिलहाल के लिए इसको अमेरिका सहित ब्रिटेन, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया के यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है. जल्द ही भारत समेत दूसरे देशों में भी उपलब्ध होगा.
वीडियो: Dhruv Rathee या Bhuvan Bam नहीं, ये हैं देश के नंबर 1 यूट्यूबर